
दूध गदही का–देश में पहली बार गदही का दूध भी बिकने वाला है और इसके एक लीटर दूध की कीमत होगी 7000 रुपये. जल्द ही गदही के दूध की गदही का दूध इंसानों के लिए न सिर्फ बेहद फायदेमंद होता है बल्कि शरीर का इम्यून सिस्टम ठीक करने में काफी बड़ी भूमिका निभाता है. इससे कई ब्यूटी प्रोडक्ट भी बनते है हलारी नस्ल की गदही के दूध को दवाइयों का खजाना कहा जाता है. इसके दूध में कैंसर, मोटापा, ऐलर्जी जैसी बीमारियों से लड़ने की क्षमता होती है. यह नस्ल गुजरात में पाई जाती है.
माँ का नाम परिवर्तन —जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री और पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) की अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती की छोटी बेटी इरतिक़ा ने इसको अखबार में एक नोटिस छपवाया है. वो चाहती हैं कि पासपोर्ट में उनकी मां का नाम महबूबा मुफ्ती से बदलकर महबूबा सैयद कर दिया जाए. बता दें कि 61 साल की महबूबा मुफ्ती की दो बेटियां हैं, इरतिक़ा और इल्तिजा.
बढे तेल के दाम– सरकारी तेल कंपनियों इंडियन ऑयल भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लि. और हिन्दुस्तान पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लि. ने रविवार को पेट्रोल की कीमतों में बढ़ोतरी की है. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आज पेट्रोल के दाम 14 पैसे प्रति लीटर बढ़े. जिससे दिल्ली में पेट्रोल के दाम 81.49 रुपये प्रति लीटर हो गए. हालांकि डीजल के दाम में कोई इजाफा नहीं किया गया है. एक लीटर डीजल का भाव 73.56 रुपये प्रति लीटर पर स्थिर है.
झटका–किसान क्रेडिट कार्ड (KCC) पर ब्याज में छूट की समयसीमा अब और आगे बढ़ने की संभावना नहीं है. इसलिए समय पर पैसा जमा करवाएं वरना 3 फीसदी ज्यादा ब्याज देना होगा.
गिरफ्तारी –इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ प्लानिंग मैनेजमेंट के डायरेक्टर अरिंदम चौधरी को सर्विस टैक्स चोरी मामले में गिरफ्तार कर लिया गया है. यह गिरफ्तारी यूजीसी (UGC) की शिकायत पर हुई है. बताया जा रहा है कि यह गिरफ्तारी सेंट्रल जीएसटी विभाग के अधिकारियों ने की है. बता दें कि अरिंदम को इससे पहले भी मार्च में गिरफ्तार किया गया था.
रोजगार–अमूल के मैनेजिंग डायरेक्टर आरएस सोढ़ी ने कहा कि डेयरी और पशुपालन उद्योग 100 मिलियन ग्रामीण परिवारों को रोजगार प्रदान कर रहे हैं, जिनमें से 80% भूमिहीन और सीमांत हैं ।
विशेष – उत्तर प्रदेश के किसान खाद संकट का अभूतपूर्व सामना कर रहे हैं। फसल खड़ी है. खाद की तत्काल जरूरत है लेकिन इसकी उपलब्धता ही नही है। दिन-दिन भर किसान खेत छोड़, खाद की दुकान में लाइन लगाते है फिर भी खाद नसीब नहीं। किसान परेशान है ।
BHU Entrance Exam 2020 – आज से काशी हिन्दू विश्वविद्यालय की परीक्षा आयोजित है । कैंपस से 5 और बाहर 17 केंद्रों में ऑनलाइन परीक्षा होगी, जिसमें 4986 अभ्यर्थी भाग लेंगे। परीक्षा तीन पालियों में होगी। 2 – 2 घंटे की पहली पाली की 8.30, दूसरी पाली की 12.30 बजे से और तीसरी पाली की 4 .00 बजे से होगी। प्रथम चरण की परीक्षा में स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम और स्नातक स्तर के एलएलबी, बीएड, बीएड स्पेशल एजुकेशन, बीपीएड, बीएफए पाठ्यक्रमों है । जो 31 अगस्त तक चलेंगी। दूसरे चरण की परीक्षाएं 9 सितंबर से होगी।
वार्ड से कूद कर जान दी – एक बार बीएचयू के कोविड अस्पताल प्रशासन पर बड़ा प्रश्न लगा ।कोविड वार्ड में भर्ती मरीज ने चौथी मंजिल से कूद कर जान दे दी । पिछले कुछ दिनों से बीएचयू के कोविड अस्पताल में इलाज करा रहा था। परिजनो ने बीएचयू के डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोपलगाया हुए कार्यवाही की मांग किये है। भर्ती युवक फूलपुर के कैथोली गॉव का रहने वाला था।
जिलाधिकारी की बैठक– डीएम ने निर्देशित किया कि सभी संदिग्ध व्यक्ति/रोगियों के ILI/SARI के लक्षणों की पहचान की जाए तथा प्रत्येक टीम द्वारा कम से कम 2 नए व्यक्ति की पहचान प्रतिदिन की जाए। इसके साथ ही सभी पहचाने गए संदिग्ध रोगियों की सैम्पलिंग की जाए तथा संदिग्ध व्यक्ति के परीक्षण में कोई शिथिलता न बरती जाए। घर-घर जाकर सर्वे टीम सर्वे करें।
नोटिस– भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के महानगर अध्यक्ष राकेश जैन आज सीएम योगी से वाराणसी की समस्या को लेकर फोन पर बात की थी बातचीत की ऑडियो वायरल हो जाने के बाद जिलाधिकारी वाराणसी ने राकेश जैन को नोटिस दिया है नोटिस का जवाब 3 दिन के अंदर संतोषजनक ना हुआ गया तो कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
शर्मनाक – वाराणसी में मिर्जापुर के चुनार क्षेत्र की एक लड़की को बंधक बनाकर सामूहिक दुष्कर्म का सनसनीखेज मामला सामने आया है। चुनार से गायब लड़की को नशीली दवा देकर वेश्यावृत्ति कराई जाती थी । पीड़िता संग दो महीने में उसके साथ दर्जनों लोगों ने सामूहिक दुष्कर्म किया। किशोरी ने इस दौरान दो बार भागने की कोशिश की। पार्लर संचालिका समेत तीन महिलाओं और 10 पुरुषों के नाम सामने आए हैं। रामनगर और चुनार पुलिस किशोरी का बयान दर्जकर मामले की छानबीन कर रही है ।
पुलिस पुलिस – विधान परिषद सदस्य शतरुद्र प्रकाश ने विधान परिषद में प्रश्न रखा जो दो जून को लंका थाने से जुड़ीं हैं ,जिसमें तत्कालीन थाना प्रभारी द्वारा थाना में जन्मदिन मनाने पर सरकार की ओर से क्या कार्रवाई की गई? जबाब में वाराणसी पुलिस ने लंका थाना प्रभारी को बचाते हुए वीडियो को ही गलत करार किया हैं ये जबाब प्रदेश की पुलिसिया कार्यप्रणाली को दर्शाता है।
क्षतिग्रस्त– टाउनहाल पार्क और पार्किग के पुर्ननिर्माण कार्य में अशोक स्तम्भ क्षतिग्रस्त हो गया है। निर्माणकर्ता कंपनी ने बताया है कि पत्थर का बना अशोक स्तम्भ लाया गया है। जिसे उक्त स्थान पर स्थापित कर दिया जायेगा। शहीद स्तम्भ उक्त स्थान पर जीर्ण—शीर्ण अवस्था में मौजूद है।
इस हफ्ते में तीसरी बार प्रशासन ने दुकानों और बाजार के लिए नया फरमान जारी की है। इससे पहले 16 और 20 अगस्त को गाइडलाइन जारी की गई थी। अब दुकानें और बाजार दो घंटे पहले सुबह नौ बजे से खुलगी । जबकि बंद पहले की तरह शाम छह बजे रहेगा।नया फरमान – पान मण्डी व सभी प्रकार की थोक मण्डियां व् सब्जी,दूध गल्ला मण्डी सुबह 9 बजे से पहले की तरह निर्धारित समय पर खुलेंगे। – बैंक अब दोपहर 2 बजे से शाम 4 बजे तक ग्राहकों को समय देगा। – सप्ताह में हर दिन दवाई ,यूरिया, खाद, बीज, कीटनाशक की दुकानें खुलेगी।
https://innovest.co.in/2141/