क्या आपको सॉरी का मतलब पता है? ये शब्द अंग्रेजी में माफी मांगने को लेकर जुड़ा है, लेकिन अब दुनिया के कुछ सबसे ज्यादा बोले जाने वाले शब्दों में से एक बन चुका है। अधिकतर लोगों को लगता है कि सॉरी का मतलब सीधा सा है कि मुझे माफ कर दीजिए जबकि ऐसा नहीं है। सॉरी शब्द के पीछे की कहानी भी बहुत रोचक है और इस शब्द का असली मतलब भी अलग।
हम आपको आए दिन किसी ना किसी शब्द की जानकारी देते रहते हैं। हमने आपको Husband शब्द का मतलब और Wife शब्द का मतलब समझाया। ऐसे ही ‘भाड़ में जाओ’ शब्द की कहावत भी समझाई। इसी कड़ी में आज हम Sorry (सॉरी) शब्द के बारे में डिटेल बताते हैं।
कहां से आया शब्द सॉरी?
अगर हम इस शब्द की उत्पत्ति के बारे में जानें तो हमें इसका असली मतलब भी समझ आ जाएगा। ओल्ड इंग्लिश भाषा के sāriġ शब्द से ये शब्द बना है। इसके जैसे शब्द कई भाषाओं में मिलते हैं जैसे प्राचीन जर्मन भाषा का sairag और मॉर्डन जर्मन भाषा का sairagaz, इंडो यूरोपीय भाषा का sayǝw आदि। ऐसे ही फ्रेंच, स्पैनिश आदि में भी सॉरी से मितला जुलता शब्द है।
इन सभी भाषाओं में शब्दों का मतलब मुश्किल, दर्दभरा, दुखी, परेशान आदि है। ऐसे में सॉरी शब्द की उत्पत्ति को हम ओल्ड इंग्लिश के सैरिग से जोड़ कर सकते हैं जिसका मतलब था दुखी या दुख से भरा हुआ। हालांकि, अब इस शब्द को बहुत कैजुअल तरीके से इस्तेमाल किया जाता है।
आखिर क्यों इतना इस्तेमाल होता है शब्द सॉरी?
इसे हम ब्रिटिश सभ्यता से जोड़कर देख सकते हैं। बीबीसी की एक रिपोर्ट मानती है कि एक आम ब्रिटिश नागरिक दिन में कम से कम 8 बार सॉरी बोलता है। इतना ही नहीं 8 में से 1 व्यक्ति तो दिन में कम से कम 20 बार सॉरी शब्द का इस्तेमाल करता है। ब्रिटिश साम्राज्य आज से 100 साल पहले तक पूरी दुनिया में विख्यात था और दुनिया के कई देशों में इसकी पकड़ थी। यही कारण है कि सॉरी शब्द भी बहुत ज्यादा प्रचलित हो गया।
क्या है सॉरी शब्द का असली मतलब?
अब बारी आती है सॉरी शब्द के असली मतलब की। इसका मतलब मुझे माफ कर दीजिए नहीं होता है। हालांकि, आम धारणा में इसे यही समझा जाता है और आपको आम डिक्शनरी में भी यही मतलब दिखेगा। अगर हम सॉरी के ओरिजन की बात करें तो इसका असली मतलब निकलकर आएगा दुखी महसूस करना, खेद व्यक्त करना या फिर अपनी गलती पर दुखी होना। किसी से सॉरी कहने का मतलब है कि आप अपनी गलती को लेकर दुखी हैं और भविष्य में ऐसा नहीं होगा।
हालांकि, अब तो किसी से टकरा जाने पर भी सॉरी कहा जाता है, किसी को ईमेल ना भेजने पर भी सॉरी कहा जाता है और ये बहुत ही साधारण सा शब्द बन गया है।
अधिकतर मामलों में सॉरी शब्द को लेकर लोगों का कैजुअल व्यवहार है, लेकिन इसका मतलब बताता है कि इसे इतनी कैजुअली नहीं बोलना चाहिए। आपका इस मामले में क्या ख्याल है? क्या सॉरी शब्द का असली मतलब आपको पता था?
इन्हें भी पढ़िए
अनोखी पहल.. ना मृत्युभोज करेंगे, ना मृत्युभोज में जायेंगे
टेड़ी डे : जानिए टेडी बियर के इतिहास और उससे जुड़े कई इंटरेस्टिंग फैक्ट
आखिर क्यों घर की नई दुल्हन नहीं देखती ससुराल की पहली होली?
महिला घरेलू हिंसा अधिनियम : पत्नी को तलाक के बाद भी गुजारा भत्ता लेने का हक
तुर्की और सीरिया में दोबारा भूकंप के झटके, अपडेट के बड़े 10 प्वाइंट
आखिर क्यों घर की नई दुल्हन नहीं देखती ससुराल की पहली होली?