मार्केट में सब्जी लेते वक्त कभी जाने-अंजाने में हमारे पास कटे-फटे नोट आ ही जाते हैं। इतना ही नहीं कई बार हमसे खुद भी गलती से नोट फट जाते हैं या वॉशिंग मशीन में धुल जाते हैं। ऐसी परिस्थिति में लोग नोट को सालों साल तक रखें रहते हैं या फेंक देते हैं जो कि गलत है। जी हां, आप कटे-फटे नोट को भी इस्तेमाल कर सकते हैं आइए जानते हैं कैसे।
बैंक में जाकर नोट बदलवा सकते हैं आप
अगर आपके पास फटे-कटे नोट हैं और आप उन्हें बदलवाना चाहते हैं को आप बैंक में जा सकते हैं। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की गाइडलाइन के मुताबिक कोई भी बैंक आपको नोट बदलने से इंकार नहीं कर सकता है।
एक साथ कितने नोट बदलवा सकते हैं आप
एक बारी में आप 20 नोट चेंज करवा सकते हैं जिसकी कीमत 5000 रुपये तक की हो सकती है। इससे ज्यादा रुपये के नोट बदलने का प्रोसेस अलग है जिसके लिए आपको थोड़े समय का इंतजार करना होगा।
जले-कटे नोट को कैसे बदलें
जले-कटे नोट बदलने के लिए आप बैंक नहीं जा सकते हैं। इसके लिए आपको आरबीआई के ऑफिस जाना होगा। आरबीआई आपके नोटों की जांच करने के बाद खुद फैसला लेगा कि नोट खुद जले या फटे हुए हैं या गलती से आए हैं।
नकली नोट बदलता है बैंक
अगर आपने गलती से नकली नोट ले लिया है तो आप उन्हें नहीं बदलवा सकते हैं। नकली नोट के लिए आरबीआई में कोई प्रावधान नहीं है।
इन्हें भी पढ़िए
Sorry का असली मतलब क्या जानते हैं आप ?
अनोखी पहल.. ना मृत्युभोज करेंगे, ना मृत्युभोज में जायेंगे
टेड़ी डे : जानिए टेडी बियर के इतिहास और उससे जुड़े कई इंटरेस्टिंग फैक्ट
आखिर क्यों घर की नई दुल्हन नहीं देखती ससुराल की पहली होली?
महिला घरेलू हिंसा अधिनियम : पत्नी को तलाक के बाद भी गुजारा भत्ता लेने का हक
तुर्की और सीरिया में दोबारा भूकंप के झटके, अपडेट के बड़े 10 प्वाइंट
आखिर क्यों घर की नई दुल्हन नहीं देखती ससुराल की पहली होली?