
पत्रकार वार्ता कर टेंट व्यवसायियों ने सरकार पर अनदेखी का लगाया आरोप
@banaras / innovest desk / 5 sep
वाराणसी टेंट व्यवसाई एसोसिएशन द्वारा आज पत्रकार वार्ता के माध्यम से कोराना महामारी के कारण पिछले 6 माह से व्यापार बंद कर घर बैठे टेंट,केटरिंग के कार्य से जुड़े लोगों का हाल बयां करने के साथ सरकार पर इनकी अनदेखी का आरोप लगाया गया।पत्रकार वार्ता के माध्यम से अध्यक्ष प्रकाश कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि हम कोरॉना से संबंधित सभी मानकों को पूरा करते हुए अपना कार्य करेंगे जिस प्रकार सरकार ने सभी व्यवसाय को खोलने की इजाजत दे दी है उसी प्रकार से उन्हें भी आयोजन स्थल के क्षमता से आधे संख्या के लोगो को आयोजन में शामिल होने की इजाजत दे दी जाए ताकि उनका भी व्यवसाय शुरू हो सके ।धंधा में मंदी से परेशान टेंट व्यवसाव पर लगने वाला 18 प्रतिशत जीएसटी कर को घटाकर 5 प्रतिशत करने की भी जोरदार मांग की गयी । व्यापार से जुड़ें इन पुरे परेशानियों को एसोसिएशन के सदस्य आगामी 8 सितम्बर को जिलाधिकारी से मिलकर अवगत कराते हुए अपना ज्ञापन सौंपेंगे। वार्ता में मख्य रूप से भीम सिंह ,जितेंद्र गुप्ता ,मधुर जायसवाल , महेंद्र जायसवाल ,रोहित पाठक ,संजीव मौर्य अनिल मौर्या ,मनोज और अविनाश कुमार मौजूद रहें।
इन्हें भी देखिये –
जानिये कैसे करते है तर्पण , खुद करिये तर्पण
जानिए क्यों रखते है संकष्टी श्रीगणेश चतुर्थी का व्रत
जानिए…….छापेमारी हुई या कोरम पूर्ति