
BSC के बाद अब BA का छात्र लापता
CITY CRIME / INNOVEST DESK / 6 SEP
बीएचयू से छात्रों के गायब होने का सिलसिला थमता नहीं दिख रहा अभी छात्र शिव कुमार गायब होने का शूल बनारस पुलिस से निकला भी नहीं कि एक नए मामले ने पुलिस की सांस और तेज कर दी है। 12 फरवरी से बीएससी का छात्र शिव कुमार गायब है तो अब 27 अगस्त से शिब्लू अली जो बीए प्रथम वर्ष का छात्र है गायब है। कैमूर बिहार निवासी छात्र के पिता ने लंका पुलिस को गुमशुदगी दर्ज करने की तहरीर दी है। दो सितंबर को लंका थाने में दर्ज FIR में गायब छात्र के पिता सिरताज अली ने बताया है कि 27 अगस्त को उसका बेटा शिब्लू अली घर से बीएचयू स्थित छात्र स्वास्थ्य केंद्र में अपने पेपर को जमा करने के लिए घर से निकला और बीएचयू में दस्तावेज जमा करने के बाद फोन पर अपने बड़े भाई को दो दिन बाद घर आने की इत्तला दी । परेशां परिजन तलाश शुरू किया लेकिन हाथ कुछ न आने पर पुलिस के पास पहुंचे। छात्र का मोबाइल भी बंद है। पुरे मामले पर लंका पुलिस ने गुमशुदगी का मामला दर्ज कर जांच शुरू की ।
ये रहा कोर्ट का कोड़ा
इलाहाबाद हाई कोर्ट ने छात्र शिवकुमार त्रिवेदी के बारे में पुलिस रवैये पर कड़ी फटकार लगाते हुए एसएसपी वाराणसी को तीन सितंबर को व्यक्तिगत हलफनामे के साथ हाजिर होने का निर्देश दिया था । कोर्ट ने एसएसपी से पूछा है कि 12 फरवरी को थाना में बुलाए गए छात्र के दूसरे दिन भाग जाने पर पुलिस ने क्या कार्रवाई की? पुलिस द्वारा उठाये गये कदमों का पूरा ब्योरा दाखिल करने का आदेश दिया था ।
सम्बंधित – CITY CRIME – एसएसपी को फटकार , BHU अस्पताल में हंगामा ,कोरोना अपडेट और मौत
दामन साफ करने की एसएसपी का प्रयास
12 फरवरी से गायब छात्र में बनारस पुलिस तब हरकत में आयी थी जब हाई कोर्ट ने बनारस के एसएसपी को कोर्ट में तलब किया आनन फानन में एसएसपी ने मामले की जांच कराई और कोर्ट के फटकार से बचने के लिए लंका थाने के दरोगा प्रद्युम्नमणि त्रिपाठी व कुंवर सिंह और सिपाही विजय कुमार यादव, ओम प्रकाश सिंह व शैलेंद्र कुमार सिंह की गलती मानते हुए इन पांचों पुलिस कर्मियों को लाइन हाजिर का आदेश दिया था ।
ये है पूरा प्रकरण
बीएचयू में बीएससी द्वितीय वर्ष का छात्र शिवकुमार त्रिवेदी छित्तूपुर के पंजाबी लॉज में रहता था। 13 फरवरी को बीएचयू के एक छात्र की सूचना पर डायल 112 उसे लंका थाने ले जाती हैऔर इसके बाद छात्र थाने से लापता हो जाता है । अगले तीन दिन तक जब घरवालों का फोन नहीं उठा तो भाई और पिता बीएचयू पहुंच कर खोजबीन शुरू की लेकिन सुराग मिलता न देख परिजनों ने 16 फरवरी को लंका थाना में ही छात्र की गुमशुदगी दर्ज कराई ।