खबरें फटाफट

शहीद को श्रद्धांजलि – हैदराबाद में लेफ्टिनेंट अभिनव कश्यप का ट्रेनिंग के दौरान 4 सितम्बर को शहीद हो गया। आज 39 जीटीसी परिसर में सभी पदाधिकारियों व अन्य सहयोगियों द्वारा श्रद्धांजलि अर्पित की गई। भागलपुर जिले के बाघा निवासी अभिनव के पिता नवल किशोर झा मुगलसराय रेलवे में कार्यरत है। मणिकर्णिका घाट 39 जीटीसी के जवानों ने सशस्त्र श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए शव का अंतिम संस्कार परिवार जनों की देखरेख में सम्पन्न हुआ

बुक टिकटों की राशि ग्राहकों को मिलेगी वापस – लॉकडाउन में फ्लाइट में टिकट बुकिंग मामला,केंद्र सरकार ने कोर्ट में दाखिल हलफनामे में जानकारी दी, सभी एयरलाइंस पर लागू होगा,देश-विदेशों के लिए बुक सभी टिकटों पर लागू।

नीरव मोदी के भारत प्रत्यर्पण – भारत के भगोड़े हीरा व्यापारी नीरव मोदी के प्रत्यर्पण मुकदमे के दूसरे चरण की सुनवाई सोमवार से शुरू होगी। ब्रिटेन की अदालत में होने वाली इस सुनवाई में नीरव वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से पेश होगा। मोदी पर पंजाब नेशनल बैंक से करीब 14,000 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी का आरोप है।

अभिनेता कोरोना पॉजिटिव –-अभिनेता अर्जुन कपूर कोरोना पॉजिटिव,मलाईका अरोड़ा भी कोरोना पॉजिटिव,दोनों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई।

यूपी किट घोटाला – सांसद संजय सिंह ने सीबीआई निदेशक से मिलने का समय मांगा,पूरे सबूत देने का आधिकारिक पत्र लिखा,कोरोना घोटाले पर CBI लिखे FIR ,मेरे पास इसके पुख्ता सबूत हैं , ट्वीट कर सांसद संजय सिंह ने जानकारी दी।

तबादले पर फैसला – इलाहाबाद हाईकोर्ट का बड़ा फैसला,कोरोना काल में हुए तबादले गलत ठहराए,सिपाही,दारोगा के हुए तबादले रद्द किए, एक जिले से दूसरे जिले में ट्रांसफर रद्द।

उत्तर प्रदेश का मौसम – आंचलिक मौसम केन्द्र की रिपोर्ट के मुताबिक पिछले 24 घंटों में राज्य के सोरांव (इलाहाबाद) में सात सेंटीमीटर, बिधूना (मुजफ्फरनगर) में पांच, अकबरपुर (आम्बेडकर नगर), नवाबगंज (बाराबंकी), रामपुर और अतर्रा (बांदा) में तीन—तीन सेंटीमीटर वर्षा दर्ज की गई है। इस अवधि में गोरखपुर, वाराणसी, इलाहाबाद तथा मुरादाबाद मण्डलों में अधिकतम तापमान सामान्य से काफी अधिक रहा। इसके अलावा फैजाबाद, लखनऊ, बरेली, मुरादाबाद तथा मेरठ मण्डलों में भी यह सामान्य से ज्यादा रहा।अगले 24 घंटों में राज्य के कुछ इलाकों में बारिश होने का अनुमान है।

BHU – लापता होने का न रूकता सिलसिला

‘सीरो सर्विलान्स’ का तीसरा दिन, 258 सैंपल – ‘सीरो सर्विलान्स’ के तहत आज तीसरे दिन निर्धारित स्थानों से सैंपल एकत्रित किए गए। 45 स्थानों में से 9 ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों पर कुल 258 सैंपल एकत्रित किए गए। इस तरह से अबतक तीन दिन में कुल 31 स्थानों से कुल 903 सैंपल एकत्रित किए जा चुके हैं।

वाराणसी के होटल में पुलिस ने की छापेमारी – डॉल्फिन होटल के चल रहा था फिल्म ‘वर्जिन भाष्कर’ का ऑडिशन,होटल संचालक,फिल्म निर्माता पर केस दर्ज, मामला भेलूपुर थाना क्षेत्र का है ।

लीला के लिए  कृष्ण प्रिया लिखेंगी प्रधानमंत्री को पत्र – रामनगर रामलीला परंपरा को जीवित रखने के किये राजकुमारी कृष्णप्रिया पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखेंगी और मांग करेंगी कि रामलीला का प्रसारण को दूरदर्शन पर किया जाए। दूरदर्शन पर ऐसा पहली बार नहीं होगा, रामनगर की रामलीला आधे घंटे दिखाई गयी है ।

कोरोना मरीजों की संख्या 9000 पार – वाराणसी में कोरोना से चार मरीजों की मौत के साथ आज 141 मरीज सामने आये। 290 मरीज डिस्चार्ज ,9063 कुल मरीजों, 7175 मरीज अब तक डिस्चार्ज, 158 की मौत और अब 1730 एक्टिव केस हैं।

काशी विद्यापीठ के तीन लाख छात्र होंगे बिना परीक्षा के पास –  संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय के बाद अब महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ ने भी स्नातक और स्नातकोत्तर के छात्रों को प्रोन्नत दे रहा है। अनुत्तीर्ण छात्रों को प्रोन्नति का लाभ नहीं मिलेगा। महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ से संबद्ध पांच जिलों के तीन लाख छात्रों को प्रोन्नति का लाभ मिलेगा। कुलसचिव ने जारी किया आदेश।

दो बहनें गायब – भेलूपुर थाना क्षेत्र के भदैनी निवासी दो बहनों के गायब हो गई। दोनो दोपहर मछली खरीदने निकली थीं, ढूंढने में सफलता न मिलने पर थाने में सूचना दी गयी । 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!