फटाफट अंदाज में पढ़िए , बनारस संग देश प्रदेश की खबरें

विशेष  – एक और छात्र हुआ लापता

बीएचयू का एक और छात्र हुआ लापता , घर से विश्वविद्यालय में दस्तावेज जमा करने आया छात्र लापता , करीब 1 सप्ताह से छात्र नही लौटा घर ,27 अगस्त को बिहार के कैमूर जिले से बीएचयू आया था छात्र,  बी.ए के प्रथम वर्ष के छात्र के लापता होने से मचा हड़कंप,  लंका थाने में परिजनों ने करवाया है गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज ,  बीएचयू के छात्र के लापता होने का यह दूसरा मामला ,  पहले मामले में एसएसपी को हाई कोर्ट ने तलब कर लगाई थी फटकार ,  हाई कोर्ट ने छात्र को न ढूढ़ पाने की स्थिति में सीबीआई जांच की भी कही बात ,  पिछले 6 महीने से लापता बीएचयू के छात्र को नही ढूंढ पा रही लंका थाने की पुलिस

 

केस दर्ज —ट्विटर के खिलाफ दिल्ली, मुंबई में केस दर्ज, VHP प्रवक्ता विनोद बंसल ने दर्ज कराया केस, हिंदू देवी के खिलाफ अपमानजनक पोस्ट पर केस, ईरान मूल के एक कैनेडियन लेखक का है पोस्ट, ट्विटर पर अपमानजनक पोस्ट लिखने का आरोप, VHP ने कार्रवाई ने करने का आरोप लगाया है, अरमीन नवाबी ने 3 सितंबर को किया था पोस्ट।

भारत चीन–
रक्षा मंत्री कार्यालय ने बयान जारी किया, चीन की गतिविधियों पर पूरी नजर है, चीन सीमा पर बड़ी संख्या में फौजी तैनात हैं, अपनी संप्रभुता, अखंडता से कोई समझौता नहीं, कभी कोई भी समझौता नहीं किया जाएगा, हमारे सैनिकों ने हमेशा मुस्तैदी दिखाई है, बॉर्डर मैनेजमेंट में जिम्मेदाराना रवैया रहा है।

पढ़िए – श्राद्ध में क्या करें और क्या न करें

मिली जिम्मेदारी–नित्यानंद राय को बड़ी जिम्मेदारी मिली, बीजेपी ने चुनाव संचालन समिति की घोषणा की, बिहार चुनाव के लिए चुनाव संचालन समिति, नित्यानंद राय बने संचालन समिति के अध्यक्ष।

हिरासत — सुशांत सिंह राजपूत केस मामला,शोविक चक्रवर्ती NCB कस्टडी में भेजा गया,सैमुअल मिरांडा न्यायिक हिरासत में भेजा गया,9 सितंबर तक NCB की कस्टडी में शोविक, मुंबई की किला कोर्ट ने सुनाया फैसला।

ट्रांसफर–IAS आलोक पांडेय गुजरात वापस भेजे गए, 3 साल की प्रतिनियुक्ति पूरी हो गई थी, सहारनपुर के डीएम रहे आलोक पांडेय, 22 अगस्त को यूपी से रिलीव हुए आलोक।

विशेष ट्रेन शुरू–भारतीय रेलवे 12 सितंबर से 80 नई विशेष ट्रेनें शुरू करने जा रही है. इन नई ट्रेनों के लिए यात्री 10 सितंबर से रिजर्वेशन करा सकेंगे.उन्होंने बताया कि विशेष ट्रेनों के परिचालन की निगरानी की जाएगी और जहां भी ट्रेन की मांग होगी या लंबी प्रतीक्षा सूची होगी, वहां ‘क्लोन’ ट्रेनें चलायी जाएंगी.

सात विशेष ट्रेनें 12 सितंबर से पटरी पर – लॉकडाउन के बाद सात विशेष ट्रेनें 12 सितंबर से चलेगी। कैंट स्टेशन से चलने वाली नई दिल्ली- वाराणसी वंदे भारत स्पेशल, बनारस (मंडुआडीह) स्टेशन से बुंदेलखंड स्पेशल, वाराणसी सिटी स्टेशन से कृषक स्पेशल है। स्वतंत्रता सेनानी स्पेशल, चौरी चौरा स्पेशल, धनबाद- फिरोजपुर किसान स्पेशल और अमृतसर- डिब्रूगढ़ भी यहाँ से गुजरेगी।

भगवान बुद्ध की तपोस्थली छह महीने बाद खुलेगा — भगवान बुद्ध की तपोस्थली छह महीने बाद सोमवार से खुल रहा है। बिना मास्क के परिसर में प्रवेश की मनाही होगा। एकसाहे साथ ही अब शीघ्र ही शेष पर्यटन स्थल चौखंडी स्तूप, लाल खां का मकबरा, राजघाट एवं मान सिंह की वेधशाला भी खुलेंगे ।

शस्त्र लाइसेंस– भारत सरकार द्वारा आर्म्स एक्ट 1959 में किए गए संशोधित प्रावधानों के कार्यान्वयन हेतु कार्यवाही किए जाने के उत्तर प्रदेश शासन द्वारा निर्देश दिए गए हैं, जिसके तहत कोई भी व्यक्ति दो से अधिक लाइसेंस शस्त्र नहीं रख सकता। यह जानकारी नगर मजिस्ट्रेट/प्रभारी अधिकारी आयुध सत्य प्रकाश सिंह ने दी है।

अवशेषों के लिए आग्रह– । श्री काशी विश्वनाथ मंदिर धाम के कॉरिडोर निर्माण को दौरान प्रशासन को गुरुवार को 16वीं शताब्दी के कुछ अवशेष प्राप्त हुए हैं, पुरातत्व विभाग द्वारा इन अवशेषों की जांच शुरु ही की जा रही है कि मंदर के महंत डॉ कुलपति तिवारी ने सरकार से अनुरोध किया है कि खुदाई के दौरान मिले अवशेषों को उन्हें सौंपा जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!