
उतरने लगा गंगा का पानी,तटीय निवासियों ने ली राहत की सांस
@बनारस / इन्नोवेस्ट डेस्क / 7 sep
मानसून आने के बाद से लगातार गंगा के जलस्तर में हो रही बढ़ोतरी के कारण जलमग्न हुए गंगा घाटो से अब पानी उतरने लगा है।जिसे देख आसपास के तटीय इलाकों में रहने वाले लोगों ने राहत की सांस ली है।केंद्रीय जल आयोग द्वारा रोजाना बाढ़ संबंधित जारी किए जाने वाले आंकड़ों के अनुसार पिछले 36 घंटो में तीन फुट पानी कम हुआ है।रविवार सुबह 8 बजे तक गंगा का जलस्तर 68.7 मीटर था जबकि ठीक 24 घंटे पहले शनिवार सुबह8 बजे तक जलस्तर 68.63 मीटर दर्ज किया गया था।आपको बताते चले कि पिछले कुछ दिनों से गंगा के जलस्तर में लगातार बढ़ाव दर्ज किया जा रहा था जिसके कारण घाटों पर बने कई मंदिर जलमग्न होने के साथ घाटों का संपर्क मार्ग भी टूट गया था ।बाढ़ की वभीषिका को देखते हुए प्रशासन ने गंगा में नौका संचालन पर भी प्रतिबंध लगा दिया था । जिससे कोराना संकट के कारण बेरोजगारी से जूझ रहे नविको के सामने फिर से रोजी रोटी की समस्या मुंह खोले खड़ी हो गई थी।बहरहाल जलस्तर में कमी होने की जानकारी पर सबने राहत की सांस ली है।
पढ़िए –
नीरजा भनोट – नमन ,उस महिला शक्ति का जो देश का मान बढाया
पढ़िए –
खबरें फटाफट