पुरातात्विक खंडहर परिसर पर्यटकों के लिए खुला

पुरातात्विक खंडहर परिसर पर्यटकों के लिए खुला

सारनाथ पुरातात्विक खंडहर परिसर पर्यटकों के लिए खुला

कोरोना महामारी के कारण पिछले पांच माह से बंद काशी के प्रमुख पर्यटन स्थलों में से एक गौतम बुद्घ की उपदेशस्थली सारनाथ को अब कुछ दिशा निर्देशों के साथ पर्यटको के लिए खोल दिया गया है।इसके साथ ही पर्यटक चरणबद्ध तरीके से अब सारनाथ स्थित पुरातात्विक खंडहर परिसर में सुबह 10 बजे से शाम पांच बजे तक घूम सकेंगे। कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए पर्यटको को मॉस्क व सोशल डिस्टेंसिग का पालन अनिवार्य रूप से करना होगा।साथ ही मुख्य द्वार पर बनाए गए गोल घेरे के अनुसार चरणबद्घ तरीके से अंदर प्रवेश करना होगा इस दौरान वहा तैनात कर्मचारियों द्वारा सभी पर्यटकों का थर्मल स्कैनिंग व उनके हाथो को सेनेटाइजर से धुलवाने के बाद अंदर प्रवेश करने दिया जाएगा। संक्रमण के खतरे को देखते हुए अभी टिकट काउंटर नही खुला है। टिकट के लिए पर्यटकों को मोबाइल फोन से ई टिकट की सुविधा उपलब्ध है साथ ही टिकट के लिए गेट पर लगें नोटिस बोर्ड पर अंकित क्यू आर कोड को स्कैन कर ई टिकट बुक करा सकते हैं। वही सारनाथ में सारनाथ म्युजियम के टांसफार्मर में अधिक वोल्टेज के आपूर्ति के कारण म्युजियम के कई उपकरण जलने के कारण अभी कुछ दिनों तक सारनाथ म्युजियम पर्यटकों के लिए बंद रहेंगे। वही पुरातात्विक खंडहर परिसर के सामने मूर्ति माला के दुकान भी खुल गए हैं। सारनाथ खुलते ही पर्यटक वहा पहुंचने लगे है जल्द ही यह क्षेत्र पूर्व की भांति गुलज़ार हो जाएगा।

” वंदे मातरम ” से किया राष्ट्र को नमन

नीरजा भनोट – नमन ,उस महिला शक्ति का जो देश का मान बढाया


खबरें फटाफट

BHU – लापता होने का न रूकता सिलसिला

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!