city crime – अपराध और राजनेताओं की बातें

city crime – अपराध और राजनेताओं की बातें

वारंट बी के जरिये बनारस की पुलिस विवेक के पास 
city crime / innovest desk / 16 sep

जैतपुरा थाना क्षेत्र के चौकाघाट स्थित काली मंदिर के पास हिस्ट्रीशीटर अभिषेक सिंह प्रिंस समेत दो लोगों की गोली मारकर हत्या के मामले में मास्टरमांइंड शातिर अपराधी विवेक सिंह कट्टा को पूछताछ के लिए लाने के लिए वाराणसी पुलिस वांरट बी  जरिये जौनपुर से बनारस लाएगी। जौनपुर कोर्ट आदेश के बाद बनारस पुलिस के हाथ आये अभियुक्त से हत्याकांड से जुड़ीं जानकारियों की संभावना  है। दोहरे हत्याकांड के फरार अभियुक्त विवेक सिंह कट्टा ने बीते सोमवार को जौनपुर में एक पुराने मुकदमे में आत्मसमर्पण कर जेल पहुंचा था।  घटना  बीते 28 अगस्त से जुड़ा है जो जैतपुरा थाना क्षेत्र के चौकाघाट में स्थित काली मंदिर के समीप घटा था जिसमें  गैगस्टर अभिषेक सिंह व ट्राली चालक की गोली लगाने से मौत हुआ  था । घटना में प्रिंस का साथी  युवक भी गंभीर रूप से घायल हुआ था। पुरे मामले में शातिर अपराधी विवेक सिंह का नाम पुलिस के रडार पर है।

 सेवा सप्ताह की धूम गली और घाट संग चौराहे भी
city crime / innovest desk / 16 sep

कल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन है लिहाजा उनके संसदीय क्षेत्र बनारस में भाजपा कार्यकर्ता संग नेता भी बर्थ-डे को यादगार मनाने के लिए जहाँ तमाम तैयारियों में जुटे है तो दूसरी तरफ पुरे सप्ताह तक चलने वाले इस आयोजन में रक्तदान, साफ-सफाई और सामूहिक आयोजनों का क्रम जारी है। आज सबेरे गंगा के अस्सी घाट पर नमामि गंगे के कार्यकर्ताओं ने घाट पर जागरूकता अभियान के बाद साफ़ सफाई किया। शूलंटकेश्वर महादेव मंदिर में प्रदेश सह प्रभारी सुनील ओझा ने साफ-सफाई की।  स्टांप एवं पंजीयन मंत्री रविंद्र जायसवाल ने स्वच्छता अभियान के क्रम में पांडेयपुर चौराहे पर कोरोना महामारी के काल मे भी सफाई व्यवस्था को दुरुस्त रखने वाले सफाईकर्मियों को सम्मानित किया।साथ ही  मुंशी प्रेमचंद की मूर्ति का माल्यापर्ण किया।

विद्यापीठ प्रशासनिक भवन पर छात्रों का परीक्षा समिति के खिलाफ प्रदर्शन
city crime / innovest desk / 16 sep

काशी विद्यापीठ के छात्र आज एक बार फिर प्रदर्शन के राह पर रहा और उनके प्रदर्शन में छात्रों के शामिल होने की वजह विश्वविद्यालय की नीतियाँ बताई गयी है छात्रों ने परीक्षा के तरीकों पर विरोध स्वरूप आज  प्रशासनिक भवन पर परीक्षा समिति के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए मांग किया कि अनियमताओं को दूर कर के ही परीक्षा आयोजित किया जाना चाहिए।


ये भी पढ़ें – खबरें फ़टाफ़ट – काशी संग देश विदेश की खबरें

ये भी पढ़ें – देश भर के किन्नरों ने अपनों के मोक्ष के लिए किया त्रिपिंडी श्राद्ध

ये भी पढ़ें – जानिए डीरेका के प्रशासनिक भवन में लगी आग में क्या क्या हो गया खाक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!