अज्ञात शव मिलने से फैली सनसनी
जैतपुरा थानान्तर्गत नक्खीघाट स्थित वरुणा नदी के किनारे पानी में बहता हुआ अज्ञात युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची ने लाश को नदी से बाहर निकलवाया तथा वहां मौजूद लोगों से लाश की पहचान की बाबत पूछताछ की ।लेकिन काफी प्रयास के बावजूद लाश का शिनाख्त नहीं हो सका।मृतक के शरीर पर चोट के निशान है। मृतक ने जींस और धारीदार टीशर्ट पहना रखा था ।पुलिस ने शव को कब्ज़े में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया।
city crime – अपराध और राजनेताओं की बातें
देश भर के किन्नरों ने अपनों के मोक्ष के लिए किया त्रिपिंडी श्राद्ध
जानिए डीरेका के प्रशासनिक भवन में लगी आग में क्या क्या हो गया खाक