
रोजगार पाकर खिले युवाओं के चेहरे
बेरोजगारी से जूझ रहे युवाओं के लिए रविवार का दिन खुशियों की सौगात लेकर आया।इंडियन हेल्थ प्रोग्रामर संस्थान व संगम सेवा समिति के संयुक्त सहयोग से आयोजित साक्षात्कार के बाद सैकड़ों युवाओं को रोजगार का लाभ प्राप्त हुआ ।इस बाबत इंडियन हास्पिटल के प्रबंधक व आराजी लाइन ब्लॉक प्रमुख नगीना सिंह पटेल ने बताया कि कोराना काल में बढ़ती बेरोजगारी व संक्रमित लोगो के देखभाल करने में हो रही स्वास्थ कर्मियों की कमी को देखते हुए स्वास्थ क्षेत्र में कार्य करने को उत्साहित युवाओं का आज आराजी लाइन स्थित सभागार में सुबह 10 बजे से साक्षात्कार आयोजित किया गया जिसमें अलग अलग कार्य जैसे एम्बुलेंस चालक, पीआरो ,नर्स,कम्प्यूटर,टेक्नीशियन,एक्सरे ऑपरेटर,कम्प्यूटर ऑपरेटर समेत कई पदों पर युवाओं को रोजगार दिया गया।उक्त सभी नौकरी पाए लोग ग्रामीण क्षेत्र के आराजी लाइन ब्लॉक ,सेवापुरी ब्लॉक व काशी विद्यापीठ ब्लॉक में स्वास्थ्य कार्यकर्ता के तौर पर अपनी सेवाएं देंगे।इस दौरान सैकड़ों की संख्या में जनपद व आस पास के जनपदों से पहुंचे युवक व युवतियों ने साक्षात्कार में भाग लिया ।
ख़बरें फटाफट शहर कि जानकारी फटाफट अंदाज़
@बनारस दिनभर की बड़ी खबरें रात 8 बजे