
युवाओं को जगाने की खातिर निकाली बेरोजगारी संदेश यात्रा
बेरोजगारी के मुद्दे पर सरकार का प्रबल विरोध कर रहे सपा कार्यकर्ताओं ने आज बेरोजगार युवाओ को जगाने के लिये बेरोजगारी संदेश यात्रा निकाली। 20किलोमीटर की साइकिल व मोटरसाईकिल यात्रा के दौरान लंका, डीरेका, लठिया, नेवादा सुन्दरपुर आदि जगहों पर पहुंचे सपा कार्यकर्ताओं ने रोजगार के मुद्दे पर बेरोजगार युवाओ को आगे आकर योगी सरकार के विरोध करने की अपील की। वहीं इस यात्रा का अगुआई कर रहे अमन यादव ने बताया की वर्तमान योगी सरकार युवा विरोधी सरकार है लेकिन हम युवा अब मौन से बैठने वाले नही है। हमे रोजगार चाहिये या तो योगी सरकार इस्तीफा दे या फिर हम सबको रोजगार दे। यात्रा मे मुख्य रूप से मनोज यादव, शिवम ,अनिल रविदास ,काजू सत्या, अमन, संदीप ,आन्नद सहित दर्जनो युवा शामिल थे।
स्वास्थ क्षेत्र में काम करने को उत्साहित सैकड़ों युवाओं को मिला रोजगार
ख़बरें फटाफट शहर कि जानकारी फटाफट अंदाज़
कल से खुलेगा संकटमोचन दरवार , जानिये क्या है टाइमिंग …?