CITY CRIME  – खुला संकट मोचन मंदिर , अंगूठा और चहरे के सहारे यात्रा और OCT से तेजस और महाकाल पटरी पर

CITY CRIME – खुला संकट मोचन मंदिर , अंगूठा और चहरे के सहारे यात्रा और OCT से तेजस और महाकाल पटरी पर

आज संकटमोचन मंदिर के खुले द्वार,शेष के खुलने की बारी
सिटी क्राइम / इन्नोवेस्ट डेस्क / 20 SEP

काशी विश्वनाथ, काल भैरव के बाद आज संकट मोचन मंदिरों भी  श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए गए ।सरकारी निर्देशों के संग अब आम और खास मंदिर में प्रवेश कर सकते है। अभी भी शहर के कई प्रमुख मंदिर नहीं खोले जा सके है जिनमें संकटमोचन क्षेत्र की ही कई मंदिर है। संकट मोचन मंदिर के महंत प्रो. विश्वम्भर नाथ मिश्र ने कल ही अपने ट्वीटर पर मंदिर खुलने हुए समय की जानकारी ट्वीट किया था। मंदिर परिसर एक नए लुक में नजर आ रहा है जहाँ बगीचे संग बैठने के इंतेजामात की ख़ासा ध्यान रखा गया है तमाम सुरक्षा उपायों के साथ मंदिर में एक बार में सिर्फ 10 श्रद्धालु को प्रवेश करने की बातें है।

LIVE देखिये संकट मोचन मंदिर के हर हिस्से को

https://youtu.be/LWr4jhuseNI

 

बाबतपुर एयरपोर्ट से  फिंगर स्कैनिंग और फेस रीडिंग से हवाई सफर
सिटी क्राइम / इन्नोवेस्ट डेस्क / 20 SEP

सब ठीक रहा तो जल्दी ही केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने पहले चरण में बाबतपुर सहित पुणे, विजयवाड़ा और कोलकाता के हवाई सफर को नया सुरक्षा का आयाम देते हुए फिंगर स्कैनिंग और फेस रीडिंग से हवाई सफर करायेगा।  इस सुरक्षा इंतेजामात में लगभग पूरा काम हो चुका है सिर्फ मशीनों के इंस्टाल पूर्ण होने का इन्तजार है। । अब यहां न तो टिकट का झंझट और न ही पहचान बताने को लेकर कतार ,सिर्फ अंगूठा लगाकर और चेहरा दिखाकर सीधे विमान में सवार हो सकते हैं ।

oct माह से तेजस औऱ महाकाल एक्सप्रेस की सवारी
सिटी क्राइम / इन्नोवेस्ट डेस्क / 20 SEP

रेल प्रशासन द्वारा कल से 20 जोड़ी क्लोन ट्रेन का सञ्चालन शुरू किया जा रहा हैं । यदि आपकी टिकट वेटिंग है और उसी समय किसी क्लोन ट्रेन का  शेड्यूल है तो आप का टिकट कन्फर्म क्र के आपके मोबाइल पर इसकी सूचना दे दी जाएगी।   यही नहीं मार्च से बंद IRCTC ने अक्तूबर में ही पहले तेजस औऱ फिर महाकाल एक्सप्रेस को चलाने  जा रहा  है ये दोनों ट्रैन कानपुर होकर गुजरती हैं। तेजस लखनऊ से दिल्ली तो महाकाल एक्सप्रेस वाराणसी से उज्जैन को चलती है। सब ठीक रहा तो कॉरपोरेट ट्रेन तेजस और महाकाल एक्सप्रेस को 15 से 25 अक्तूबर के बीच पटरी पर होगी।

ख़बरें फटाफट शहर कि जानकारी फटाफट अंदाज़

मलमास को पुरुषोत्तम मास का नाम किसने दिया …..?

@बनारस दिनभर की बड़ी खबरें रात 8 बजे

सपाइयों ने निकाली बेरोजगारी संदेश यात्रा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!