तीर्थ पुरोहितों ने जताई प्रदेश सरकार से नाराजगी

तीर्थ पुरोहितों ने जताई प्रदेश सरकार से नाराजगी

तीर्थ पुरोहितों ने खोला योगी सरकार के खिलाफ मोर्चा,बताया ब्राहमण विरोधी है यूपी सरकार
@banaras / innovest / 23 sep

वर्तमान सरकार द्वारा समस्त तीर्थस्थलों का अधिग्रहण कर व साइन बोर्ड बनाकर तीर्थ पुरोहितों का उत्पीड़न व दोहन किया जा रहा है ।जिस सरकार को हम अपना समझ सत्ता में लाए वो कुर्सी मिलते ही हमें भूल गई ।आज यूपी में ब्राहमण विरोधी सरकार है जो लगातार ब्राहमण विरोधी फैसले ले रही है।उक्त बातें नवीन नागर राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अखिल भारतीय तीर्थ पुरोहित महासभा ने जनपद के मैदागिन क्षेत्र स्थित पड़ाड़कर भवन में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान कही साथ ही बताया कि हमारे धार्मिक स्थलों ,मंदिरों का जबरदस्ती अधिग्रहण करना हमारी सनातनी ,संस्कृति,परंपराओं ,मूल्यों व सिद्धांतो पर प्रहार है जिसको हम कभी बर्दाश्त नहीं करेंगे ।इस क्रम में बोलते हुए राष्ट्रीय महामंत्री पंडित कन्हैया त्रिपाठी ने कहा कि हमें बस हमारा हक चाहिए ।ब्राह्मणों ने हमेशा समाज को मार्गदर्शन करने का काम किया है सभी समाज को एक साथ लेकर चलने का काम किया है।आज कोरोना काल में हम सब पर इतनी बड़ी संकट है सरकार बजाय हमारी मदद करने के हमारा उत्पीड़न करने में जुटी हुई है। हम इस पत्रकारवार्ता के माध्यम से सरकार से यह मांग करते है कि सबसे पहले मंदिरों , घाटों,व धार्मिक स्थलों का अधिग्रहण बन्द किया जाए साथ ही तीर्थ पुरोहितो को नगरीय विकास के लिए स्थापित समितियों में भी शामिल किया जाए,तीर्थ पुरोहितों, पंडो व धार्मिक आयोजनो पर लगने वाले टैक्स कानून को निरस्त किया जाए तथा पश्चिम बंगाल सरकार के तर्ज पर ब्राह्मणों को आर्थिक सहायता प्रदान किया जाए।अगर सरकार हमारी बाते नहीं मानती तो जल्द ही हमलोग विपक्ष के नेताओं से मिलकर आगामी चुनाव के दौरान उनसे अपने पार्टी के घोषणा पत्र में हमारी मांगो को डालने की बात करेंगे और उन्हें अपना पूर्ण समर्थन देंगे ।यदि विपक्ष भी हमारी बात नहीं सुनता तब हम एक बड़े लड़ाई लड़ने को (लोकतांत्रिक) तरीके से बाध्य होंगे।पत्रकार वार्ता में मुख्य रूप से अमित राजवैध,मनीष नंदन मिश्र,देवेन्द्र नाथ शुक्ल,विवेक शुक्ल,जयेंद्र नाथ दुबे,अमित राजन वैध,नंदा जी शास्त्री,पवन पांडेय,संजय चतुर्वेदी,विनोद चतुर्वेदी,के के चतुर्वेदी,संदीप त्रिपाठी आदि लोग मौजूद रहे।

इन्हें भी पढ़िए –

आखिरकार बेटी को मिला माँ का आँचल

खबरें -फटाफट शहर की जानकारियां अलग अंदाज में

@banaras – दिन भर की बड़ी खबर रात 8 बजे

सपा नेता के खिलाफ दर्ज हुआ मुकदमा

city crime – खून की प्यासी बंजर जमीं और चोरो के रडार पर दुकानदार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!