
बाबा दरबार में भक्तों को फूल माला अर्पण करने की छूट
CITY CRIME / इन्नोवेस्ट / 27 SEP
कोविड महामारी ने पहले अपने आराध्य से भक्त को दूर कराया फिर लम्बे इन्तजार के बाद दर्शन सुलभ हो सका लेकिन अब एक और राहत देते हुए श्री काशी विश्वनाथ प्रबंधन ने काशी विश्वनाथ को माला-फूल चढ़ाने पर लगी रोक शनिवार से हटा ली हैं । साफ है कि मंदिर प्रबंधन के इस निर्णय से बेरोजगारी का सामना कर रहे माला-फूल विक्रेताओं में आशा का संचार हुआ हैं। 17 मार्च से ही विश्वनाथ मंदिर के गर्भगृह में प्रवेश पर रोक लगा था । जिसके बाद 21 मार्च से मंदिर में भक्तों का प्रवेश पर पाबंदी शुरू हुआ था । बाद में 7 सितम्बर से भक्तों को गर्भगृह में प्रवेश की इजाजत मिली ।
पीएम 19 अक्टूबर को बनारस स्टेशन पर
CITY CRIME / इन्नोवेस्ट / 27 SEP
प्रधानमंत्री और बनारस के सांसद नरेंद्र मोदी को एक बार फिर 19 अक्टूबर को वाराणसी आने की संभावना जताई जा रही है।इस आगमन का मकसद प्रधानमंत्री द्वारा अपने संसदीय क्षेत्र के स्टेशन मंडुआडीह का नया नामकरण का लोकार्पण हैं। दिल्ली कमान के इशारे के साथ रेलवे ने भी अपनी कमर कसनी शुरू कर दी है। आप जानते ही हैं कि अब पूर्वोत्तर रेलवे मंडुआडीह का नाम बनारस हो गया हैं । सरकार के आदेश पर जिला प्रशासन ने भी आखिरकार नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया। रेलवे बोर्ड की ओर से भी स्टेशन का नाम बनारस लिख भी दिया गया । लेकिन अचानक इस कवायद पर रोक लगाते हुए फिर से स्टेशन का नाम मंडुआडीह लिख दिया गया। अब इस नाम को बदलने के लिए प्रधानमंत्री आने वाले हैं।
इन्हें भी देखें –
ऐसे होती है आईपीएल में सट्टेबाजी ,ये हैं सच
CCTV और वार्ड के गेट पर ताला और गार्ड फिर भी मरीज लापता
ये भी पढ़िए –