@banars दिन भर की बड़ी खबरे रात 8 बजे

@banars दिन भर की बड़ी खबरे रात 8 बजे

कोरोना संदिग्धों पर डीएम हुए सख्त,जांच ना कराने वालो पर मुकदमा दर्ज करने का दिया आदेश
DJL³F¹FZ OeE¸F IYF`VF»F SFªF VF¸FFÊ ³FZ IYF¹FÊ·FFS ¦FiW¯F dIY¹FFÜ

शासन व प्रशासन के लाख कोशिशों के बावजूद जनपद में बढ़ रहे कोराना संक्रमितों के आंकड़ों को देखते हुए डीएम ने एक बार फिर काफी सख्त रुख अख्तियार किया है।इस क्रम में डीएम ने कहा है कि जो भी लोग संदिग्ध है और अपना जांच नहीं करा रहे उन पर सख्त कार्रवाई करते हुए महामारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया जाय।साथ ही स्वास्थ विभाग की टीम को निर्देशित करते हुए कहा कि सर्विलांस व आरटीपीसीआर टीमों के द्वारा चिन्हित सभी कोराना संदिग्ध लोगों की आरटीपीसीआर एवम् एंटीजन किट से जांच कर रिपोर्ट के आधार पर अविलंब स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराया जाय।इस मामले में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

विश्व पर्यटन दिवस के अवसर पर पर्यटन मंत्री ने किया पर्यटकों का सम्मान

काशी के संस्कृति को जानने ,समझने व मोक्षदायिनी गंगा के साथ बाबा विश्वनाथ का आशीर्वाद लेने की कामना से जनपद आए पर्यटकों व उनको काशी का महत्व व इतिहास बताने वाले पर्यटक मित्रो (गाइडों) को आज विश्व पर्यटन दिवस के अवसर पर यूपी के पर्यटन राज्यमंत्री डा. नीलकंठ तिवारी ने गंगा घाट स्थित मान महल वेधशाला परिसर में अंगवस्त्र के साथ रुद्राक्ष की माला भेंट कर सम्मानित किया।इस दौरान सम्मान पाकर अभिभूत हुए वरिष्ठ गाईड डा.दिनेश तिवारी,अविनाश गुप्ता,कृष्ण कुमार निषाद,आशीष झा व पर्यटकों में कोरिया के ली कूक सियोंग,उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर के सत्यम मिश्रा, अनामिका मिश्रा तथा चेन्नई के लिंगमूर्ति ने मंत्री का आभार व्यक्त किया।इस दौरान राज्य मंत्री नीलकंठ तिवारी ने कहा कि वर्तमान समय में पूरे विश्व में फैली महामारी का असर पूरे पर्यटन उद्योग पर है। किंतु माननीय प्रधानमंत्री व मुख्यमंन्त्री योगी आदित्यनाथ जी की प्रेरणा से पर्यटन विकास की ओर अग्रसर हो रहा है।इस क्रम में हम डोमेस्टिक टूरिज्म योजना के तहत घाट के किनारे बसे गाँवों को पर्यटन की दृष्टि से विकसित करने की अर्थगंगा योजना पर काम कर रहे है । इसी क्रम में कार्यक्रम का संचालन करते हुए विप्र फाउण्डेशन के अध्यक्ष पवन शुक्ला ने कहा कि वर्तमान समय में कोरोना संक्रमण के खतरे के कारण पिछले कई महीनों से पूरा पर्यटन उद्योग बंद पड़ा था ऐसे में अब सभी होटल,लाज,धर्मशाला,मंदिर अब धीरे धीरे खुल रहे है जिससे इस क्षेत्र में काम कर अपनी आजीविका चलाने वालो को फिर एक बार रोजगार मिलता दिखाई दे रहा है अगर ऐसी परिस्थिति में हमारे पर्यटन मंत्री द्वारा अपने पर्यटकों व उन्हें घुमाने वालो का स्वागत किया गया तो यह बहुत ही खुशी के साथ अतिथि देव भव के भाव को प्रदर्शित करने का काम करता है। इस अवसर पर मुख्य रूप से प्रदीप पांडेय,अतुल मिश्र,निशांत मिश्र,शांतनु चक्रवाल,लकी शास्त्री तथा आब्जरवेटरी के प्रभारी अनिल सिंह व रजनीश सिंह आदि उपस्थित थे।

शहर की गतिविधियाँ – शाम 5 बजे तक की

ऐसे होती है आईपीएल में सट्टेबाजी ,ये हैं सच

CCTV और वार्ड के गेट पर ताला और गार्ड  फिर भी मरीज लापता

खबरें फटाफट- अलग अंदाज में शहर की जानकारियां

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!