
बैरियर तोड़ नीचे गिरा पिकअप वैन-थाना सिगरा अंतर्गत लहरतारा पुल के ऊपर से अनियन्त्रित पिकप वैन प्रात : बैरियर तोड कर नीचे आ गिरा। वैन चला रहे ड्राइवर ने किसी प्रकार कुद कर अपनी जान बचाई
काशी विश्वनाथ मंदिर प्रशासन ने हटाया एक और प्रतिबंध – श्री काशी विश्वनाथ मंदिर के गर्भगृह में दर्शन की अनुमति के बाद श्रद्धालुओं को माला-फूल और बेलपत्र चढ़ाने की अनुमति भी मिल गई है। शनिवार से मंदिर प्रशासन ने माला-फूल पर लगा प्रतिबंध हटा दिया।
पाथवे का तोड़ा जाना – स्मार्ट सिटी योजना के तहत मैदागिन से नीचीबाग तक बना पाथवे टूट रहा है। पाथवे पर तीन करोड़ रुपये खर्च हुए है।अब पाथवे के टूटने के साथ ही नगर निगम ने 81 करोड़ रुपये के प्रोजेक्ट की फाइल बंद कर दी है।
पीएम 19 अक्टूबर को बनारस स्टेशन पर – प्रधानमंत्री और बनारस के सांसद नरेंद्र मोदी को एक बार फिर 19 अक्टूबर को वाराणसी आने की संभावना जताई जा रही है।इस आगमन का मकसद प्रधानमंत्री द्वारा अपने संसदीय क्षेत्र के स्टेशन मंडुआडीह का नया नामकरण का लोकार्पण हैं। दिल्ली कमान के इशारे के साथ रेलवे ने भी अपनी कमर कसनी शुरू कर दी है।
फिर गायब हुआ BHU अस्पताल से कोरोना संक्रमित – के कोविड वार्ड से संक्रमित मरीज के गायब होने का मामला एक बार फिर सामने आया हैं। मामला 23 सितम्बर का है जब अस्पताल के कोविड वार्ड में मऊ जिले के भटकौल गाँव का मरीज भर्ती कराया जाता है और तीन दिन बाद 26 सितम्बर को मरीज का वार्ड में न होने की जानकारी होने के साथ परिजनों में हाय तौवा का शरू होना , फिलहाल परिजनों द्वारा मरीज के लापता होने की सूचना लंका थाना में दर्ज कराया गया है।
पढिए-
CCTV और वार्ड के गेट पर ताला और गार्ड फिर भी मरीज लापता
अधिमास में खूब करिये खरीदारी ,शास्त्र में नहीं है मनाही
अलकनंदा क्रूज से सफर शुरू – धर्म नगरी काशी में गंगा की लहरों पर रविवार से दोबारा अलकनंदा क्रूज का संचालन शुरू हो गया। छः महीने के लंबे इंतजार के बाद अब पर्यटक इस हाईटेक क्रूज से गंगा की लहरों से घाटों का दीदार करने का लाभ उठा सकेगें ।
live –
मुख्तार गिरोह के फरार मेराज का सिपाही भाई गिरफ्तार – मुख्तार गिरोह के सदस्य मेराज अहमद उर्फ भाई मेराज को संरक्षण देने के आरोप में शनिवार को जैतपुरा थाने की पुलिस ने उसके भाई और प्रयागराज जिले के सरायइनायत थाने में तैनात सेराज अहमद को गिरफ्तार किया। उधर, मेराज के अशोक विहार कालोनी स्थित घर में पुलिस ने अदालत के आदेश से कुर्की की नोटिस चस्पा की।
पढिए-
@banars दिन भर की बड़ी खबरे रात 8 बजे
अनुबंध पर काम करने वाले कर्मचारी होंगे परमानेंट – दिल्ली सरकार अस्थाई पदों को स्थाई करने पर विचार कर रही है वित्त विभाग ने प्रधान सचिवों और सचिवों को सर्कुलर जारी कर उनसे इस बारे में अपने-अपने विभागों से प्रस्ताव पेश करने को कहा है
हर घर को देगी पानी केजरीवाल सरकार – दिल्ली सरकार अब प्रदेश में 24 घंटे पानी की आपूर्ति सुनिश्चित करेगी अब बिजली की तरह पानी भी दिल्ली वासियों को 24 घंटे उपलब्ध कराने की दिशा में कदम बढ़ाया जा रहा है
पूर्व रक्षा मंत्री जसवंत सिंह का निधन – 82 वर्ष की उम्र में हुआ निधन जसवंत सिंह ने महत्वपूर्ण विभागों को संभाला था, साथ ही वित्त, रक्षा और विदेश मामलों की दुनिया में एक मजबूत छाप भी छोड़ी थी।
पढिए-
ऐसे होती है आईपीएल में सट्टेबाजी ,ये हैं सच
हाई कोर्ट का सख्त आदेश बिना मास्क के निकलने पर होगी कार्रवाई-यूपी में घर के बाहर निकलने पर मास्क पहनना अनिवार्य,
हर थाना क्षेत्र में टास्क फोर्स बनाकर आदेश का पालन कराए पुलिस,इलाहाबाद हाईकोर्ट ने दिए निर्देश, आदेश का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाए ।
राजा बुंदेला ने फिल्म सिटी बनने पर सराहना की-बुंदेलखंड विकास बोर्ड के उपाध्यक्ष राजा बुंदेला ने कहा कि यूपी में फिल्म सिटी बनने से बुंदेलखंड के कलाकारों को रोजगार के साथ-साथ उनको उत्तर प्रदेश में ही रहकर अपनी कला का जौहर दिखाने में मौका मिलेगा।