CMO ऑफिस पर आशा कार्यकत्रियों का प्रदर्शन

CMO ऑफिस पर आशा कार्यकत्रियों का प्रदर्शन

निराशा को आशा में बदलने के लिए आशा कार्यकत्रियों ने दिया धरना
city crime / इन्नोवेस्ट डेस्क / 28 sep

निराशा में जीने को मजबूर आशा कार्यकत्री आखिरकार आज अपने अधिकार की लड़ाई लड़ने और परिणाम की आशा लिए दुर्गाकुंड स्थित मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय पर पहुंची। आक्रोश का अंदाजा उनके संख्या बल से लगाना आसान था कि धुप और गर्मी से बेपरवाह आशा कार्यकत्रियों लगभग दो घण्टे न केवल धरना प्रदर्शन और नारेवाजी किया बल्कि वही जमीं पर बैठी रही। अपने पांच सूत्री मांग के साथ प्रदर्शन करने के बाद आशा बहू कार्यकत्री कल्याण सेवा समिति की अध्यक्ष और संरक्षक ने अपने सम्बोधन में सरकार की नीतियों का आलोचना करते हुए आशा बहु पर सहानभूतिपूर्वक विचार करने की बात कही। मुख्य चिकित्साधिकारी को सौपे गए पांच मांग पत्र में दैनिक मजदूरी को रुपये 30 से 300 करने , कोविड में कार्य कर रही कार्यकत्रियों के मौत की हालात में पांच लाख रुपए देने  , मानदेयप्रतिमाह 18000 करने , रुपये 750 के शासनादेश को लागू करने और आशाओं को राज्य कर्मचारी घोषित करने की मांग रहा। धरना प्रदर्शन में अध्यक्ष संगीता गिरी ,संरक्षक मुन्नु लाल रावत ,सुरभि मिश्र , नगीना मौर्य ,दीपा कुमारी ,विजय यादव ,लखन पासवान ,मनोज कुमार , गायत्री पाल ,गीता देवी ,जया देवी ,राजकुमारी ,सुमन ,रेखा और निशा रही।

LIVE –

ये भी पढ़िए –

खबरें फटाफट – बड़ी जानकारियां फटाफट अंदाज में

@banars दिन भर की बड़ी खबरे रात 8 बजे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!