सुरक्षित गर्भ समापन दिवस पर ग्रामीणों के बीच चर्चा

 सुरक्षित गर्भ समापन दिवस पर ग्रामीणों के बीच चर्चा

अंतरराष्ट्रीय  सुरक्षित गर्भ समापन दिवस पर जनजागरूकता रैली
ngo / innovest desk / 28 se

– आज अंतरराष्ट्रीय सुरक्षित गर्भ समापन दिवस
– असुरक्षित गर्भ समापन से हर साल 70 लाख महिलाएं होती बीमार
– नागेपुर में जन जागरूकता रैली व परिचर्चा का आयोजन

अंतरराष्टीय सुरक्षित गर्भ समापन दिवस के अवसर पर परिवार नियोजन को लेकर जागरूकता रैली निकाली गयी। इस रैली का आयोजन  मिर्जामुराद के नागेपुर गाँव में सामाजिक संस्था लोक समिति व सहयोग लखनऊ द्वारा निकाली गयी। रैली के बाद आयोजित परिचर्चा में मुख्य वक्ता सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र आराजी लाइन के ए0आर0 वो0 डॉ मनोज  ने कहा  कि  सरकार भी जनसंख्या नियंत्रण के लिये परिवार नियोजन को बढ़ावा दे रही है लेकिन लॉकडाउन के कारण गर्भनिरोधन हासिल करने और उसके प्रयोग में काफ़ी हद तक कमी  देखी गई। कोविड के चलते सरकार द्वारा  हेल्थ सेंटरों पर नसबंदी और आईयूसीडी की सेवाएँ कुछ समय के लिये रोकी गई है। जिसे जल्द बहाल किया जायेगा। बताते चले हर साल होने वाले 5.6  करोड़  गर्भसमापन में 2.5 करोड़ असुरक्षित होते है | इनमें 22000 लड़कियों और महिलाओं की मृत्यु होती है , जो की दुनियाभर में होनी वाली मातृत्व मृत्यु का 8 % है और अन्य 70  लाख महिलाओं को गंभीर या स्थायी नुकसान होता है | इनमें से बहुत मृत्यु और नुकसान ऐसे है जो रोके जा सकते है और उन देशों /राज्यों में होते है जहां के क़ानून  गर्भसमापन पे अनेक तरह के प्रतिबन्ध  लगाते है | शोध बताते है के गर्भसमापन पे प्रतिबन्ध लगाने से गर्भसमापन  कम नहीं होते है, बल्कि असुरक्षित गर्भसमापन  को बढ़ावा देते है। आयोजन में  डॉ मनोज,रामबचन,श्यामसुन्दर,सुनील,अमित,पंचमुखी, अनीता,सोनी,विनोद आशा,सरोज,सीमा,शमा बानो,मनजीता,मधुबाला और शिवकुमार शामिल रहे।

 

विशेष –   NGO अपनी पूरी खबर 9889940000 पर भेजें । 

 

पढ़िए –

CMO ऑफिस पर आशा कार्यकत्रियों का प्रदर्शन

खबरें फटाफट – बड़ी जानकारियां फटाफट अंदाज में

@banars दिन भर की बड़ी खबरे रात 8 बजे

LIVE –

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!