एलआईसी कर्मियों ने बैनर लगाकर दर्ज कराया विरोध

एलआईसी कर्मियों ने बैनर लगाकर दर्ज कराया विरोध

बैनर पोस्टर के माध्यम से दर्ज कराया विरोध


जीवन के साथ भी और जीवन के बाद भी का स्लोगन लिए देश के हर घर में अपनी मौजूदगी बनाए भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) का भारत सरकार द्वारा 25% शेयर लिस्टिंग करने के खिलाफ जनपद में आज भेलूपुर स्थित कार्यालय पर वाराणसी डिवीजन इंश्योरेंस एम्पलॉइज एसोसियेशन के सदस्यों ने बैनर प्रदर्शनी के माध्यम से अपना विरोध दर्ज कराया।इस दौरान VDIEA अध्यक्ष नारायण चटर्जी व महामंत्री बिनोद श्रीवास्तव, ने केंद्र सरकार को जनविरोधी बताते हुए कहा कि सरकार द्वारा किया जा रहा यह प्रयास बिल्कुल ग़लत है।यह एलआईसी को भी निजीकरण की ओर ले जाने का संकेत है।एलआईसी ने नीति आयोग के माध्यम से लाखो करोड़ रुपया देश के अर्थव्यवस्था में लगाया है।बिजली,सड़क,रेलवे, सड़क परिवहन चारो तरफ एलआईसी का पैसा लगा है। यहां तक कि कई बड़े बैंको को भी घाटे से उबरने में एलआईसी ने अपना योगदान दिया है। ऐसे उपक्रम को निजी हाथों की कठपुतली बनाना कही से भी जायज नहीं है।इसीलिए हम लोगो ने आज बैनर के माध्यम से एलआईसी का राष्ट्र हित में योगदान दिखाने के साथ सरकार के प्रति अपना विरोध दर्ज कराया।इस दौरान मुख्य रूप से शैलेन्द्र मेहरोत्रा, राकेश गुजराती, डी सी सिंह, सुमंत, अशोक कुमार, मनीष कुमार, आरती श्रीवास्तव, जितेंद्र कुमार, भानु श्रीवास्तव समेत कई लोग उपस्थित रहे।

एलआईसी कर्मियों ने बैनर लगाकर दर्ज कराया विरोध

CMO ऑफिस पर आशा कार्यकत्रियों का प्रदर्शन

खबरें फटाफट – बड़ी जानकारियां फटाफट अंदाज में

@banars दिन भर की बड़ी खबरे रात 8 बजे

ऐसे होती है आईपीएल में सट्टेबाजी ,ये हैं सच

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!