भगवान के घर चोरी , मानदेय बढ़ोतरी के लिए प्रदर्शन , जागरूकता रैली और निजीकरण का विरोध

भगवान के घर चोरी , मानदेय बढ़ोतरी के लिए प्रदर्शन , जागरूकता रैली और निजीकरण का विरोध

कलयुग में देवता पर चोरों की कुदृष्टि 
CITY CRIME / इन्नोवेस्ट डेस्क / 28 SEP

जब हम परेशान होते है तो भगवान का सुमिरन करते है ,रक्षा का गुहार लगाते है , दुहाईयाँ देते है …. लेकिन प्रभु किससे अपना दुखड़ा बताये या सुनाये। चोर तो चोर ही होते है उन्हें अपना और पराया का भेद मालूम हो न हो लेकिन देवता ,आराध्य ,भगवान और प्रभु का मान तो रखना ही चाहिए। लेकिन मामला कलयुग का है तो क्या अर्थ और क्या अनर्थ सब जायज ही है ऐसा लोगों का मानना …खैर ,बीती रात मंडुवाडीह स्टेशन के समीप स्थित हनुमान मंदिर के दानपात्र का ताला तोड़ कर चोरों ने चढ़ावे के पैसे को ले उड़े। घटना के विषय में बताया जा रहा हैं कि मंदिर के पुजारी प्रातः नित्य कर्म के लिए गए थे जहाँ से वापस आने पर मंदिर दक्षिणी दरवाजा खुला था साथ ही हनुमान जी के मंदिर के अंदर रखे दानपात्र का ताला टुटा हुआ पाया गया ।यही नहीं मंदिर परिसर में ही स्थित माता दुर्गा जी का दानपात्र भी टुटा मिला ।पुजारी के सूचना पर पहुँची पुलिस पास के लगे सी सी टी वी फुटेज को देख कर आवश्यक कार्यवाही को शुरू किया है । अब तो यही कहना होगा ” भगवान अपनी रक्षा खुद करिये इन पुलिस पर आश्रित न रहिये। ”

जुड़ीं खबरें पढ़िए –

CMO ऑफिस पर आशा कार्यकत्रियों का प्रदर्शन

एलआईसी कर्मियों ने बैनर लगाकर दर्ज कराया विरोध

 सुरक्षित गर्भ समापन दिवस पर ग्रामीणों के बीच चर्चा

खबरें फटाफट – बड़ी जानकारियां फटाफट अंदाज में

LIVE –

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!