विद्युत कर्मियों का मशाल जुलूस हुआ धरने में तब्दील,गिरफ्तारी की मांग पर अड़े
@बNARAS / INNOVEST DESK / 28 SEP
पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के निजीकरण के विरोध में विद्युत संगठनों द्वारा पिछले कई दिनों से चलाए जा रहे कार्यक्रमो के क्रम में आज भिखारीपुर स्थित पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड कार्यलय परिसर से बीएचयू स्थित मालवीय प्रतिमा तक मशाल जुलूस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान सैकड़ों की संख्या में विद्युत कर्मियों ने हाथो में निजीकरण के विरोध में लिखी तख्तियां लेकर मशाल जुलूस में भाग लिया। जुलूस के बीएचयू पहुंचते ही इसमें शामिल विद्युत कर्मी मालवीय प्रतिमा के समीप धरने पर बैठ गए और गिरफ्तारी की मांग करने लगे।जिससे पुलिस प्रशासन के भी हाथ पांव फूल गए आनन फानन में मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियो ने बातचीत कर विद्युत कर्मियों को समझाने का प्रयास किया लेकिन वो अपनी गिरफ्तारी देने की मांग पर अडे रहे।जिसके कुछ देर बाद वो स्वयं वहा से चले गए। इस बाबत बात करते हुए यूपी बिजली मजदूर संगठन के केंद्रीय अध्यक्ष माया शंकर तिवारी ने कहा कि वर्तमान समय में सरकार द्वारा किये जा रहा निजीकरण के कार्य का बहुत ही दूरगामी व बुरा असर हमारे समाज के कई वर्गो पर पड़ेगा ।निजीकरण होने से सबसे पहले तो आम लोगों,किसानो, बुनकरों आदि लोगो के लिए बिजली महंगी हो जाएगी जिसका व्यापक असर हमारी जिंदगी पर पड़ेगा ।हम सरकार से मांग करते है कि निजीकरण की नीति को वापस ले इसको लागू कर के गुलामी प्रथा की शुरुआत करने का कार्य ना करे।हम इस तनाशाही फैसले का आखरी दम तक विरोध करेंगे ।
इसलिए हम इस मशाल जुलुश के माध्यम से सरकार को बताना चाहते है की हम इस आंदोलन में अकेले नहीं हमारे साथ पूरी जनता है।इसी क्रम में बोलते हुए विद्युत मजदूर पंचायत यूपी के प्रांतीय मंत्री डाक्टर राम बहादुर सिंह ने कहा कि हमारा विरोध सरकार से नहीं हम तो चाहते है कि सीएम योगी व बिजली मंत्री पीयूष गोयल के नेतृत्व में हम काम करे।उनके कार्यकाल में कितने घरों तक बिजली पहुंचाई गई ,शहरी व ग्रामीण इलाकों में निर्बाध बिजली सप्लाई की व्यस्था सुनिश्चित की गई इसमें हम सब कर्मचारियों ,अधिकारियो के साथ नेतृत्व का भी सहयोग रहा। लेकिन हमारा विरोध सरकार द्वारा किए जा रहे निजीकरण से है ।ये विरोध प्रदर्शन सिर्फ बिजली कर्मियों के व्यक्तिगत हित के लिए नहीं बल्कि निजीकरण के बाद से आम लोगों को होने वाली परेशानियों को लेकर है।निजीकरण होते ही बिजली सिर्फ अमीरों के विलासिता की चीज बन जाएगी जबकि गरीबों को बस दूसरे के यहां जलता बल्ब देख के संतोष करना पड़ेगा।इसलिए हमने ये आंदोलन का रास्ता चुना है और हम किसी भी सूरत में पीछे हटने वाले नहीं चाहे इसके लिए जो भी कीमत चुकानी पड़े।
LIVE – बिजली निजीकरण का विरोध
इन्हें भी पढ़िए –
भगवान के घर चोरी , मानदेय बढ़ोतरी के लिए प्रदर्शन , जागरूकता रैली और निजीकरण का विरोध
एलआईसी कर्मियों ने बैनर लगाकर दर्ज कराया विरोध
CMO ऑफिस पर आशा कार्यकत्रियों का प्रदर्शन
सुरक्षित गर्भ समापन दिवस पर ग्रामीणों के बीच चर्चा
Live – BHU गेट पर धरना
LIVE – गंगा घाट दर्शन क्रूज से