सुबह 7 बजे –  खबरें फटाफट अंदाज में

सुबह 7 बजे – खबरें फटाफट अंदाज में

 

दुर्गा पूजा के सार्वजनिक आयोजन पर रोक –  मुख्यमंत्री ने कहा कि कोई भी सार्वजनिक आयोजन सड़कों या पांडालों में नहीं होगा.
लोग अपने घरों में दुर्गा प्रतिमा की स्थापना कर सकते हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि दशहरा पर रामलीलाओं के मंचन की पम्परा नहीं टूटेगी।

भारत मां के वीर सपूत शहीद भगत सिंह की जयंती – महानगर युवा कांग्रेस के तत्वाधान में युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा वार्ड नंबर 34 खजुरी पांडेपुर में शहीद भगत सिंह की चित्र पर पुष्प अर्पित कर कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा श्रद्धा सुमन और श्रद्धांजलि अर्पित करके भगत सिंह के बलिदान को कार्यकर्ताओं ने याद और सलाम किया व आजादी के आंदोलनों में शहीद भगत का बहुत बड़ा योगदान था जो देश कभी नहीं भूलेगा ।

ज्ञानवापी मामला  जिला जज ने की सुनवाई –  स्वयंम्भू लार्ड विश्‍वेश्‍वर और मस्जिद इंतेज़ामिया ज्ञानवापी के बीच चल रहे मुकदमे में सोमवार को जिला ज  ज ने सेक्शन 5 लिमिटेशन के प्रार्थनापत्र की सुनवाई के बाद फैसला सुरक्षित रख लिया। फैसले के लिए जिला न्यायाधीश ने 3 अक्टूबर की तारीख दी है।

 

जानिए शहर का हाल –

CMO ऑफिस पर आशा कार्यकत्रियों का प्रदर्शन

कांग्रेस समेत कई दलों ने किया भारत बंद का समर्थन

 

बकरी को बचाने में हुई युवक की मौत –  चौबेपुर थाना क्षेत्र के बर्थरा कलां गांव में रविवार की शाम बकरी चराते समय बकरी कुंए में गिर गयी । रस्सी के सहारे बकरी निकालने के लिए रस्सी के सहारे एक युवक कुएं में उतरा इसी बीच रस्सी टूट गयी जिससे युवक की कुएं में गिरने से मौत हो गयी।

सरकार ने निबन्धन शुल्क घटाकर 1 प्रतिशत किया –  प्रदेश में स्टेट बैंक आफ इंडिया व अन्य राष्ट्रीयकृत बैंकों की शाखाओं द्वारा ई-स्टाम्प जारी किया जा रहा है। सरकार ने निबन्धन शुल्क को 2 प्रतिशत से घटाकर 1 प्रतिशत कर दिया है। इससे न सिर्फ अल्प एवं मध्यम आय वर्ग के लाखों लोगों को बचत हुई बल्कि राज्य के राजस्व में भी अभूतपूर्व वृद्धि हुई है।

 

यह भी जानिए –

ऐसे होती है आईपीएल में सट्टेबाजी ,ये हैं सच

शहर की आपराधिक और राजनैतिक हलचल शाम 5 बजे तक

 

live – 

यह भी देखिए –

डीएम व कमिश्नर ने किया मंडलीय अस्पताल का निरीक्षण

तीर्थ पुरोहितों ने जताई प्रदेश सरकार से नाराजगी

 

सीबीआई का बयान – सुशांत सिंह मामले में सीबीआई का बयान- मामले की पेशेवर जांच हो रही है ,कोई भी पहलू छोड़ा नहीं जा सकता, इस मामले की अभी जांच जारी है।

केंद्र के कानून के खिलाफ राज्यों को पत्र –  कांग्रेस शासित राज्यों को पत्र लिखा गया,कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने पत्र लिखा, कृषि कानूनों को लेकर सोनिया का पत्र,केंद्र के कानून को खारिज करने की अपील,राज्यों को अपना कानून बनाने को कहा।

ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने की समीक्षा –  पश्चिमांचल के जोनल इंजीनियरों के साथ समीक्षा में मंत्रीजी ने कहा गलत बिलिंग कर रही एजेंसियों पर FIR हो- शर्मा,‘दिवाली के पहले ट्रांसफार्मरों की लोड बैलेंसिंग हो’,समस्याओं के निस्तारण ना होने पर हुए नाराज,कई इंजीनियरों को नोटिस कर मांगा गया जवाब।

रक्षा अधिग्रहण परिषद ने दी मंजूरी हथियारों –  उपकरणों की खरीद के लिए मंजूरी,परिषद ने 2290 करोड़ रुपए की मंजूरी दी।

 

live – 

 

यह भी देखिए – 

आज से करिये कुष्मांडा देवी और दुर्ग विनायक गणेश के दर्शन

विदेशी मछली का आतंक , ड्राइवर का शव झाड़ी में , ट्रको का टक्कर और कूच कर ह्त्या

 

अनबन से परेशान अधेड़ ने लगायी फांसी –  भेलूपुर थानाक्षेत्र के बजरडीहा चौकी क्षेत्र में सोमवार को एक 40 वर्षीय व्यक्ति ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।  मृतक गोलगप्पे का ठेला लगता था और लॉकडाउन में आर्थिक स्थिति खराब होने से परेशान था

सरदार सेना ने उठाई आवाज – कृषि बिल और निजीकरण सहित बेरोजगारी के विरोध में सोमवार को सरदार सेना के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ आरएस पटेल के नेतृत्व में सदर तहसील का घेराव करते हुए सरकार की नीतियों के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया और एसडीएम सदर को अपना तीन सूत्रीय ज्ञापन सौंपा।

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!