
सामूहिक बलात्कार की शिकार पीड़िता ने दुनिया को कहा अलविदा
सिटी क्राइम / इन्नोवेस्ट / 29 सितम्बर
हाथरस में दलित लड़की के साथ हुए सामूहिक बलात्कार की शिकार पीड़िता के दर्दनाक मौत पर नाराज महिलाओं ने आज अपने मुहं पर काली पट्टी बांधकर विरोध प्रदर्शन किया। दुराचारियों के खिलाफ कठोर कार्यवाही की माँग के समर्थन में लड़कियां व महिलाएं गुस्से का उबाल दिखा । नागपुर के लोक समिति द्वारा आयोजित इस जन आक्रोश रैली में महिलाएं दुष्कर्मियों को फाँसी दो, महिला हिंसा बंद करो, छेड़खानी पर रोक लगाओ, चुप नही रहना है हिंसा नही सहना है, भ्रष्ट सरकार होश में आओ महिलाओं को सुरक्षा दो आदि नारे लगाये गए। प्रदर्शकारियों ने बलात्कारियों को अविलम्ब सजा देने , पीड़िता के परिवार वालों को मुआवजा व सरकारी नौकरी तथा महिलाओं और लड़कियों की सुरक्षा के लिए प्रधानमंत्री से मांग की है । विगत 14 सितम्बर को हाथरस की 19 वर्षीय दलित लड़की को गाँव के ही चार दरिंदो ने सामूहिक बलात्कार करके पीड़िता को जीभ काट दिया था। पीड़िता अलीगढ़ के एक अस्पताल में दो सप्ताह मौत से जुझती रही , मंगलवार को सफदरगंज अस्पताल में अंतिम सांसे ली। प्रदर्शन में नन्दलाल मास्टर ,अनीता, आशा, सोनी,सरोज ,मधुबाला, खुशबू, वर्षा कलावती,अंजली, शमा बानो,अमित, सीमा,श्यामसुन्दर, विजय,रामबचन,सुनील, पंचमुखी, प्रेमा थे ।
चौड़ीकरण के जद में गोदौलिया-दशाश्वमेध मार्ग , व्यापारियों में तूफ़ान
सिटी क्राइम / इन्नोवेस्ट / 29 सितम्बर
गोदौलिया-दशाश्वमेध मार्ग के सुंदरीकरण के कुछ काम अभी शेष है लेकिन उसके पहले ही एक नोटिस ने यहाँ के व्यापारियों में हलचल पैदा कर दी है , नगर निगम द्वारा जारी इस नोटिस में गोदौलिया-दशाश्वमेध मार्ग पर सड़क पर निकले हिस्से पर आपत्ति व्यक्त करते अपने व्यवसायिक प्रतिष्ठानों के अतिक्रमण को खुद हटाने की बात कही गयी हैं। निगम द्वारा 32 दूकान प्रतिष्ठान और होटल को चिन्हित किया गया हैं। नोटिसों की जद में 30 से ज्यादा दुकानें व होटल शामिल हैं। नगर निगम ने साल 1883-84 के बंदोबस्ती नक्शे को आधार मानते हुए सड़क चौड़ी की योजना बनायी है। सोमवार को इसी के आधार पर पैमाइश भी कराई गई। नक्शे में इस रोड की चौड़ाई 18 मीटर दर्ज है लेकिन आज का मौजूदा हालात 17 मीटर की ही है। चौराहे से बढ़ते ही मारवाड़ी अस्पताल, रमन कटरा और साहू होटल समेत अन्य वो नाम है जिनका सर्वाधिक भाग सड़क पर है। साहू होटल तो दो कदम ओर आगे है इस होटल की जमीन ही नगर निगम की हैं।
अनैतिक कामों में लिप्त गेस्ट हाउस संचालकों को नोटिस
सिटी क्राइम / इन्नोवेस्ट / 29 सितम्बर
अपने कारनामों के लिए मशहूर सिगरा थाना एक बार फिर चर्चाओ में है शुक्र है कि इस बार एक अच्छे काम के लिए चर्चा ए आम हैं , पुलिस अपने अधिकारी के दिशा निर्देश पर धारा 149 के तहत थाना क्षेत्र के 41 गेस्टहाउस लॉज और होटलों को नोटिस भेजकर तीन दिन के अंदर जवाब मांगा गया है। इन पर नियम विरुद्ध और अनैतिक क्रियाकलापों का सञ्चालन का आरोप है। अब देखने की बात यह होगी कि आखिरकार निर्धारित अवधि में अपने संचालन का वैध प्रपत्र प्रस्तुत न कर पाने की अवस्था में उन सब पर क्या प्रशासनिक कार्यवाई किया जाता है। ऐसे इस क्षेत्र सहित पुरे शहर में बिना आईडी और घंटे ,दो घंटे के लिए कमरों को ग्राहकों को देना आम बात है। जिसके लिए सम्बंधित थाना को भी मैनेज किया जाता रहा है। विधिक कार्रवाई का डर किन किन संचालकों पर होता है ये तो तीन दिन बाद पता चलेगा लेकिन ये तय है कि क्या शहर के सिगरा सहित दूसरे थाना के प्रभारी अपने अपने क्षेत्र में लगातार चल रहे अनैतिक कामों को बंद करा कर अपनी एक्जाई बंद करा सकते है।
इन्हें भी पढ़िए –
सुबह 7 बजे – खबरें फटाफट अंदाज में
@बnaras निजीकरण के विरोध में विद्युतकर्मियों ने निकाला मशाल जुलूस
भगवान के घर चोरी , मानदेय बढ़ोतरी के लिए प्रदर्शन , जागरूकता रैली और निजीकरण का विरोध