
भले ही प्रदेश सरकार ने गैंगरेप की शिकार बेटी के परिजनों के दर्द को बांटने और घटना से उपजे नाराजगी को कम करने के प्रयास में कई पासे फेके हो लेकिन आमजन के मानस पटल से ये घटना अभी भी निकलता नहीं दिखता । अलग अलग शहरों में चल रहे प्रदर्शन में ही अब कांग्रेस की प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी का आना सरकार के लिए चिंताजनक हो सकता है। वाराणसी व्यापार मंडल की पूर्वाचल महिला व्यापार मंडल की महिलाओं ने सिगरा स्थित शहीद उद्यान पर हाथरस , बागपत और राजस्थान की बेटियों पर नरपशुओं की दरिंदगी पर अपना गुस्सा प्रकट करते हुए आरोपियों को फांसी देने की मांग की ।मांग की कि सरकार को त्वरित न्याय की प्रक्रिया चालू करनी चाहिए और दोषियों को कड़ा दंड अविलंब देने का प्रावधान फास्ट ट्रैक कोर्ट के माध्यम से होना चाहिए । हाथरस की घटना को जिस तरह पुलिस ने छुपाया वह अति अशोभनीय और निंदनीय है।इस रोष प्रदर्शन में मंडल अध्यक्ष अजीत सिंह बग्गा पूर्वांचल महिला मंडल अध्यक्ष सविता सिंह ,गुड़िया केसरी , रजनी देवी, राजनी देसाई ,चांदनी ,हुमा बानो निर्मला देवी तथा मीना कुमारी थी

वाराणसी के कैण्ट चौराहा पर हाथरस गुड़िया कांड के विरोध में कफन का सेल लगाया गया। सेल लगाने वाले हरीश मिश्रा ने बताया कि सेल योगी सरकार के नाकामी का वह प्रतीक हैं जिसे देख कर मनुष्य की आत्मा रो रही हैं। तो वही दूसरी तरफ प्रदेश के लोगो के लिए यह संदेश है कि लोग अब योगी सरकार से सवाल करने में डरते है जो इस प्रदेश की कायरता दर्शाता है। योगी सरकार की बदनीयती ने अनाज से सस्ता कफ़न कर दिया है जबसे भाजपा सरकार है तब से कफ़न के धंधे में तेज़ी आई है लोग कभी नोटबन्दी में मरते हैं तो कभी CAA NRC में मरते हैं कभी कोरोना जैसे आपदा में बिना इलाज मरते है तो कभी बलात्कार से मासूम बच्चियों की मौत होती है । चारो तरफ लोग मर रहे है कोई बेरोजगारी में मर रहा है तो कोई भुखमरी से जिससे यह साबित होता है प्रदेश में सारे उद्योग धंधे से ज्यादा कफ़न का धंधा आसमान छू रहा है इसी क्रम कल बलरामपुर, बुलंदशहर, आजमगढ़ के बच्ची के साथ हुए बलात्कार का भी जमकर विरोध किया गया । हरीश मिश्रा, निक्की यादव, मणीन्द्र मिश्रा मंटू , अतुल राज पांडेय, रंजीत सेठ, रविन्द्र वर्मा, देवी प्रसाद यादव, आकाश बाल्मीकि, आदित्य कुमार, जगदीश कन्नौजिया, आदर्श सैनी, अभिषेक गुप्ता, रितेश यदुवंशी, गोपाल गुप्ता, रफीक खान, अजय सरोज, हिमांशु राठौर सहित तमाम लोग शामिल थे।
इन्हें भी पढ़िए –
फटाफट अंदाज में पढ़िए बनारस का समाचार
@बnaras में , कांग्रेसियों ,बिजलीकर्मियों के धरना संग ढेरों खबरें
मंडलीय अस्पताल में फैला अवस्थाओं का जाल
जानिये , 6 दिसंबर, 1992 के घटना का पूरा लेखा जोखा
बाबरी मस्जिद विध्वंस मामला – कुछ यूँ चला समय का चक्र
कुछ ऐसा होगा अगले 18 महीने तक राहु और केतु का धमाल
