फटाफट अंदाज में पढ़िए बनारस का समाचार

फटाफट अंदाज में पढ़िए बनारस का समाचार

मुस्लिम महिलाओं ने मिठाई बांटकर मनाई खुशी- बाबरी विध्वंस के मामले में 28 साल मुकदमा चला और जैसे ही इसका फैसला आया रामभक्त झूम उठे। लमही के इन्द्रेश नगर में नाजनीन अंसारी के नेतृत्व में महिलायें सड़कों पर आकर ढ़ोल ताशा बजाकर, मिठाई बांटकर खुशियों का इजहार किया। नाजनीन अंसारी लम्बे समय से राम मंदिर निर्माण के लिये संघर्ष करती आ रही हैं और बड़े पैमाने पर मुस्लिम समाज को राम मंदिर निर्माण के लिये सहमत भी किया है।

भगवान श्रीराम की इच्छा से ध्वस्त हुआ ढांचा-स्वामी जितेंद्रानंद सरस्वती ने इस कार्य में मर्यादा पुरषोत्तम की इच्छा का होना बताया है। उन्होंने सीबीआई के इस फैसले का स्वागत किया और श्रीराम मंदिर निर्माण में जो सहायक बने और जिन्होंने बाधाएं हटाई, ऐसे सभी कारसेवकों को ह्रदय से नमन किया है

जिला स्वास्थ्य समिति एवं आगामी संचारी रोग नियंत्रण-जिलाधिकारी कैंप कार्यालय में जिला स्वास्थ्य समिति और आगामी एक अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक चलने वाले विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान के तहत अंतर्विभागीय बैठक आयोजित की गयी। इस बैठक में जिलाधिकारी ने संचारी रोग नियंत्रण अभियान को लेकर स्वास्थ्य विभाग सहित अन्य 11 विभागों को दिशा-निर्देश दिये।

पढ़िए
@बnaras में , कांग्रेसियों ,बिजलीकर्मियों के धरना संग ढेरों खबरें

हाथरस सामूहिक दुष्कर्म के विरोध में सड़क पर उतरी महिलाएं– हाथरस में दलित लड़की के साथ हुए सामूहिक बलात्कार की शिकार पीड़िता के दर्दनाक मौत पर दुष्कर्मियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की माँग को लेकर दूसरे दिन भी सैकड़ों लड़कियां व महिलाएं प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र वाराणसी के असवारी गाँव में सड़क पर उतरी।

इसे भी पढ़िए
मंडलीय अस्पताल में फैला अवस्थाओं का जाल

गर्भवती महिलाओं की गोद भराई- धानापुर ग्राम पंचायत स्थित आंगनवाड़ी केंद्र पर राष्ट्रीय पोषण माह के दौरान बुधवार को आराजी लाइन के सुपरवाइजर सरला साहनी के देखरेख में गर्भवती महिलाओं का गोद भराई और नवजात शिशुओं का अन्नप्राशन कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

इंस्ट्राग्राम पर इंदौर की महिला से प्रेम -जंसा थाना क्षेत्र के दीनदासपुर गांव के युवक को इंस्ट्राग्राम पर इंदौर की महिला से प्रेम का अजीब मामला सामने आया है हो । महिला दूसरी बार अपने बच्चे और पति को छोड़कर प्रेमी के यहां आ धमकी है ।

धर्मनगरी में पढ़िए –
कुछ ऐसा होगा अगले 18 महीने तक राहु और केतु का धमाल

पुलिस की विशेष मुस्तैदी – अयोध्या में ढांचा विध्वंस मामले में फैसला आने के बादे बनारस में भी पुलिस की पहरेदारी देखने को मिला। ज्ञानवापी सहित प्रमुख जगहों पर पुलिस मुस्तैद रही ।

बनारस कोरोना अपडेट– मंगलवार को कोरोना संक्रमण से प्रभावित 222 नए पॉजिटिव केस मिले हैं। जिले में कोरोना अब तक 216 लोगों की जान ले चुका है। बीते 24 घंटे में मेरिडियन अस्पताल में भर्ती मिर्जामुराद के 56 वर्षीय, एपेक्स में भर्ती 53 वर्षीय और बीएचयू में भर्ती माधव मार्केट लंका के 29 वर्षीय युवक की मौत रहा।

इसे भी पढ़िए
बाबरी मस्जिद विध्वंस मामला – कुछ यूँ चला समय का चक्र

हाथरस की बेटी से उपजे आक्रोश -शहर के विभिन्न हिस्सों में अलग-अलग संगठनों द्वारा विरोध के क्रम में आज कांग्रेस ने भी विरोध मार्च निकाल कर प्रदेश सरकार के खिलाफ आवाज बुलंद की कांग्रेस ने पीएमओ पर प्रदर्शन करने के दरमियान भारी पुलिस बल ने कांग्रेसियों को रोका नाराज प्रदर्शन कारियों ने सरकार और पुलिस विरोधी नारे बाजी की और धरने पर बैठ गए

बाबरी विध्वंस मामले पर कोर्ट का फ़ैसला -28 साल बाद आया कोर्ट ने पुख्ता सबूत नहीं होने पर सभी 32 अभियुक्तों को बरी कर दिया है।

अनलॉक की बातें ञ-15 अक्टूबर से खुलेंगे सिनेमा हॉल मल्टीप्लेक्स, एंटरटेनमेंट पार्क खोल दिए जाएंगे। सिनेमा हॉल में एक बार में 50 फीसदी लोगों के बैठने की ही अनुमति ,खिलाड़ियों की ट्रेनिंग के लिए स्विमिंग पूल भी खोले जा सकेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!