कार चालकों को किया साफ सफाई व स्वच्छता के प्रति जागरूक
राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के जन्मदिवस के एक दिन पूर्व गुरुवार को मारवाड़ी युवा मंच अन्नपूर्णा शाखा के सदस्यों द्वारा महमूरगंज आकाशवाणी के समीप सड़क पर चल रहे कार चालकों को carbin व कपड़े का झोला बांटकर सड़कों पर उनके द्वारा जाने अनजाने में किए जाने वाले गंदगी से अवगत कराते हुए उन्हें साफ सफाई व स्वच्छता के प्रति जागरूक करने का कार्य किया गया।इस दौरान शाखा की अध्यक्षा बरखा जालान ने कहा कि हमारे देश के पीएम ने स्वयं स्वच्छता अभियान का शुभारंभ कर सभी देशवासियों को यह संदेश दिया है कि जीवन में साफ सफाई व स्वच्छता का क्या महत्व है ।अपने घरों को तो सभी साफ रखते है पर घर के बाहर गली,सड़क,चौराहे इनको साफ रखने की भी जिम्मेदारी हमारी होती है ।एक नागरिक होने के नाते अगर हमें देश में कुछ अधिकार मिलते है तो कुछ जिम्मेदारियां भी बनती है जिससे हम मुंह नहीं मोड सकते ।
हम लोग प्राय यह देखते है कि कार से चलने वाले लोग खास कर उसमे बैठे बच्चे गाड़ी में कुछ भी खा पीकर उसके छिलके,रैपर इत्यादि कूड़े खिड़की से सड़कों पर फेंक आगे निकल जाते है इसीलिए हम लोगो ने आज सड़क पर कार से चल रहे लोगो को कार बिन बांट कर उन्हें साफ सफाई के प्रति जागरूक करने का प्रयास किया है।इस दौरान मुख्य रूप से प्रांतीय अध्यक्ष मनीष लोहिया , महामंत्री भावना भरतिया मंडलीय अध्यक्ष कृष्ण कुमार कबरा सचिव नीरु वर्मा , कोषाध्यक्ष प्रीति जालान , पूजा लोहिया ,सुनीता जाखोदिया , नैनि बाज़ोरिया , रुचि पोद्दर , प्रीटी कनोडिया, चैताली झुनझुनवाला ,अल्का अग्रवाल आदि लोग मौजूद रहे
इन्हें भी पढ़िए –
हाथरस बिटियाँ के न्याय के लिए प्रदर्शन
फटाफट अंदाज में पढ़िए बनारस का समाचार
@बnaras में , कांग्रेसियों ,बिजलीकर्मियों के धरना संग ढेरों खबरें
मंडलीय अस्पताल में फैला अवस्थाओं का जाल
जानिये , 6 दिसंबर, 1992 के घटना का पूरा लेखा जोखा
काशी और आसपास की जानकारियां , फ़टाफ़ट अंदाज में