
सारनाथ का अंतरराष्ट्रीय स्तर का होगा विकास- कमिश्नर दीपक अग्रवाल ने बताया कि विश्व बैंक द्वारा वित्त पोषित प्रो-पूअर योजना के तहत 100 करोड़ से भी अधिक धनराशि व्यय कर पर्यटन क्षेत्र सारनाथ का अंतरराष्ट्रीय स्तर का विकास होगा।
पढ़िए
एक बार फिर पाल घर के दोषियों को सजा दिलाने की माँग
खुला सारनाथ का बौद्ध मंदिर और डियर पार्क- गुरुवार को सारनाथ स्थित बौद्ध मंदिर और डियर पार्क कोरोना गाइडलाइन के अनुपालन के साथ आम पर्यटकों के लिए खोल दिया गया है। इस बात से पर्यटकों में ख़ुशी की लहर देखी गयी।
छावनी परिषद के अतिक्रमण दस्ते ने की कार्रवाई- छावनी प्रशासन ने पोस्ट ऑफिस मिंट हाउस मार्ग पर स्थित अस्थायी गुमटियों के आगे किये गए अतिक्रमण को बलपूर्वक खाली करा दिया। इस दौरान दुकानदार व छावनी कर्मियों में जिच भी हुई।
पढ़िए
हाथरस बिटियाँ के न्याय के लिए प्रदर्शन
अन्नपूर्णा सेवा समिति ने बंद की अपनी सेवाएं -सर सुन्दर लाल अस्पताल में सस्ती दरों पर मरीज़ के परिजनों को खाना उपलब्ध करवाने वाली अन्नपूर्णा सेवा समिति ने अपनी सेवाएं बंद कर दी हैं। ये संस्था कोरोना काल में सर सुंदर अस्पताल में भर्ती कोविड मरीज़ों और जननी सुरक्षा योजना के तहत गर्भवती महिलाओं को खाना उपलब्ध करवा रही थी।
इसे भी पढ़िए
@बnaras – जयंती विशेष – सलाम ,माँ भारती के सपुत्र भगत सिंह को
अमर उजाला की मुहिम-सामाजिक सरोकारों के तहत हर साल की तरह इस साल भी अमर उजाला फाउंडेशन की ओर से एक अक्टूबर को राष्ट्रीय स्वैच्छिक रक्तदान रक्तदान दिवस पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। सुबह 9 बजे से 3 बजे तक आईएमए और मंडलीय अस्पताल कबीरचौरा में लगे शिविर लोगों ने रक्तदान किया। शिविर में रक्तदान करने वालो को अमर उजाला फाउंडेशन की ओर से प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित भी किया गया।
कफन का सेल– सेल के प्रमुख हरीश मिश्रा ने बताया कि यह सेल योगी सरकार के नाकामी का वह प्रतीक हैं जिसे देख कर मनुष्य की आत्मा रो रही हैं। तो वही दूसरी तरफ प्रदेश के लोगो के लिए यह संदेश है कि लोग अब योगी सरकार से सवाल करने में डरते है जो इस प्रदेश की कायरता दर्शाता है। योगी सरकार की बदनीयती ने अनाज से सस्ता कफ़न कर दिया है।
कांग्रेस नेता राहुल गाँधी को उत्तर प्रदेश पुलिस ने लिया हिरासत में बतादें की राहुल गांधी प्रियंका के साथ हाथरस रेप पीड़िता के परिजनों से मिलने जा रहे थे रास्ते मे ही उनको यूपी पुलिस ने हिरासत में ले लिया ।
कार चालकों को किया साफ सफाई व स्वच्छता के प्रति जागरूक
ब्यूरोक्रेसी में बड़े फेरबदल –
– अवनीश अवस्थी से सूचना विभाग का प्रभार हटाया गया शेष विभाग यथावत बने रहेंगे ।
– नवनीत सहगल को अतिरिक्त प्रभार ACS सूचना विभाग बनाया गया ।
– संजय प्रसाद को अतिरिक्त प्रभार प्रमुख सचिव सूचना विभाग बनाया गया ।
– बाबू लाल मीना प्रमुख सचिव समाज कल्याणबनाया गया ।
– मनोज सिंह से समाज कल्याण विभाग हटा कर अपर मुख्य सचिव सचिव उद्यान बनाया गया ।
– सरोज कुमार MD पूर्वांचल विद्युत वितरण विभाग दिया गया।