राष्ट्रपिता व पूर्व प्रधानमंत्री के जन्मदिवस पर दिया स्वच्छता अभियान को गति@ बnaras / इन्नोवेस्ट डेस्क / 2 oct
राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के जन्मदिवस के अवसर पर स्वच्छता अभियान को गति देने के उद्देश्य से महापौर मृदुला जायसवाल ने आज सारनाथ क्षेत्र स्थित रंगोली गार्डन में नगर निगम व वेस्ट सल्यूशन वाराणसी के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित कार्यक्रम में विधिवत पूजन कर नारियल फोड़कर कूड़ा उठाने वाले वाहन व आटोमेटिक साफ सफाई करने वाले वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। कार्यक्रम का शुभारंभ महापौर मृदुला जायसवाल,मंडलायुक्त दीपक अग्रवाल,नगर आयुक्त गौरांग राठी व वेस्ट साल्यूशन कम्पनी के सीईओ राजेन्द्र सिंह ने दीप प्रजज्वलित करने के साथ महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री के चित्र पर पुष्प अर्पित कर किया। इस दौरान अपने संबोधन में महापौर ने कहा कि हम सब को मिलकर स्वच्छता के जिम्मेदारी को निभाना होगा सिर्फ आधुनिक मशीन आ जाने से शहर स्वच्छ नही हो सकता इसके लिए हम सभी लोगो को अपने अंदर शहर के स्वच्छता के प्रति बदलाव लाने की जरूरत है।इसी क्रम में बोलते हुए मंडलायुक्त दीपक अग्रवाल ने काशीवासियों से आह्वान किया कि हम लोग हाथ से हाथ मिलाकर इस आंदोलन को एक जनांदोलन के रूप में जुड़कर स्वच्छता में अपना योगदान दे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र से आज एक बहुत बड़ी क्रांति की शुरुआत कर रहे हैं। हम लोग कई सालों से वाराणसी को एक स्वच्छ शहर बनाने का कार्य कर रहे जो अभी पूरा नहीं हुआ है। इस दौरान महापौर श्री मृदुला जायसवाल, मण्डलायुक्त दीपक अग्रवाल, नगर आयुक्त गौरांगी रांठी,पीके द्विवेदी, वेस्ट साल्यूशन के सीईओ राजेन्द्र सिंह, और नगर निगम के अधिकारी ,कर्मचारी व सफाईकर्मी मौजूद रहे।
इन्हें पढ़िए –
खबरें फटाफट- अलग अंदाज में पढें शहर की प्रमुख खबरें
एक बार फिर पाल घर के दोषियों को सजा दिलाने की माँग
मोदी का काशी देश में दूसरा सबसे अधिक प्रदूषित शहर, कौन है पहला शहर
कार चालकों को किया साफ सफाई व स्वच्छता के प्रति जागरूक