

गांधी जयंती पर जहां एक और देश महात्मा गांधी को याद कर अपने द्वारा त्याग और बलिदान के साथ सत्य और अहिंसा के संदेश को आत्मसात करने की बात कर रहे है तो वही समाजवादी पार्टी ने हासरथ सहित दूसरे शहरों में बेटियों संग घटित दुर्भाग्यपूर्ण घटनायों सहित प्रदेश सरकार के हर मोर्चे पर विफल होने संग बेरोजगारी, बिगड़ती कानून व्यवस्था के लिए सत्याग्रह किया । सपा पार्टी इस सत्याग्रह के जरिये प्रदेश सरकार को घेरने की योजना के तहत शहर के अलग अलग हिस्सों में सत्याग्रह का आयोजन किया। काशी हिन्दू विश्वविद्यालय और शास्त्री घाट के आयोजन में जहाँ एक और छात्रों ने मोर्चा संभाला तो वही शास्त्री घाट पर सपाईयों ने , दोनों जगहों पर अपनी मांगों को तख्तियों के स्वरुप में हाथों में ले रखा है जिनमें बेटियों को न्याय दिलाने की मांग संग अन्य मांगों का जिक्र अंकित था। सपा ने सत्याग्रह से सरकार को चेतावनी दी और सरकार के खिलाफ लम्बी लड़ाई के भी संकेत दिए।इसी क्रम में कचहरी स्थित महात्मा गांधी जी की प्रतिमा पर समाजवादी छात्र सभा के प्रदेश सचिव मनोज यादव गोलू वह लोहिया वाहिनी के प्रदेश सचिव संदीप मिश्रा के नेतृत्व में भजन का कार्यक्रम 2 घंटे तक सत्याग्रह किया गया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से मनोज यादव गोलू संदीप मिश्रा विजय टाटा अनीश राज विशाल यादव अनुराग यादव अक्षय भूषण सौरव यादव बेटू आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे.
इन्हें भी पढ़िए –
महापौर ने कूड़ा उठाने व साफ सफाई करने वाले गाड़ी को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
खबरें फटाफट- अलग अंदाज में पढें शहर की प्रमुख खबरें
1 oct की बड़ी खबरें ,रात 8 बजे तक
एक बार फिर पाल घर के दोषियों को सजा दिलाने की माँग
मोदी का काशी देश में दूसरा सबसे अधिक प्रदूषित शहर, कौन है पहला शहर
