
सांसद आदर्श ग्राम नागेपुर में गाँधी जयन्ती
NGO / innovest डेस्क / 2 oct
प्रधानमंत्री सांसद आदर्श ग्राम नागेपुर में राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी की 151वी जयन्ती धूमधाम से मनायी गयी। इस अवसर पर लोक समिति कार्यकर्ता ग्रामीणों और आशा सामाजिक विद्यालय के बच्चों के साथ मिलकर स्वच्छता का कार्यक्रम चलाया। आशा सामाजिक स्कूल, नंदघर और गाँव के मुख्य सड़क की साफ सफाई करके गाँव को साफ सुथरा और हरा भरा रखने का संकल्प लिया। इसके पूर्व लोक समिति आश्रम में सर्वधर्म प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया। लोंगों ने बापू और लाल बहादुर शास्त्री की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दिया, बापू के प्रिय भजन ‘वैश्णव जन तो तेने कहिये जी और रघुपति राघव राजाराम’ गाकर उन्हें याद किया। लोक समिति संयोजक नन्दलाल मास्टर सहित श्यामसुन्दर,अमित,पंचमुखी,सुरेश रामबचन,अनीता,सोनी, सरोज,मधुबाला,विद्या, सुनील मास्टर,समाबानो, शिवकुमार आदि लोग शामिल रहे।
इन्हें भी पढ़ें –
सपा का सत्याग्रह , सरकार को घेरने का कवायत
महापौर ने कूड़ा उठाने व साफ सफाई करने वाले गाड़ी को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
खबरें फटाफट- अलग अंदाज में पढें शहर की प्रमुख खबरें
1 oct की बड़ी खबरें ,रात 8 बजे तक
कोरोना update –
ज्योतिष –
अधिमास में खूब करिये खरीदारी ,शास्त्र में नहीं है मनाही
कुछ ऐसा होगा अगले 18 महीने तक राहु और केतु का धमाल