
राष्ट्रपिता व पूर्व प्रधानमंत्री के जन्मदिवस पर हुआ चिंतन संगोष्ठी का आयोजन

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी के जयंती पर यूआरसी कबीर चौराहा पर चिंतन संगोष्ठी का आयोजन हुआ।कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राकेश सिंह ने महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलित कर किया।इस दौरान वहां मौजूद शिक्षकों को गांधी जयंती की बधाई देते हुए श्री सिंह ने कहा कि आज महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री जी के जन्म दिवस के अवसर पर सभी स्कूलों में स्वच्छता अभियान चलाने के साथ बापू के आदर्शो को बताकर उनके जीवन चरित्र को खुद में उतारने हेतु प्रेरित करने का सराहनीय कार्य किया जा रहा है।हम उम्मीद करते है कि बापू के आदर्शो को आत्मसात कर बेसिक शिक्षा को मजबूत बनाने का काम करने में सफल होंगे। कार्यक्रम का संचालन सनतकुमार सिंह जिला वरिष्ठउपाध्यक्ष एवं अध्यक्ष उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ काशी विद्यापीठ वाराणसी एवं धन्यवाद ज्ञापन राजीव पांडेय अध्यक्ष नगर क्षेत्र वाराणसी द्वारा किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से खण्ड शिक्षा अधिकारी महेन्द्र सिंह सहित यशोवर्धन त्रिपाठी,दुर्गा सिंह, प्रशान्त शर्मा,सुखपाल श्रीवास्तव,अजय श्रीवास्तव, प्रमेन्द्र मिश्र,संजीव वर्मा, अमरेन्द्र दूबे,वीरेश मिश्र,मधु सिंह,अन्जू दूबे,शीला यादव मौजूद रहे।
गांधी जयंती पर नागेपुर में भी प्रार्थना
सपा का सत्याग्रह , सरकार को घेरने का कवायत</a
महापौर ने कूड़ा उठाने व साफ सफाई करने वाले गाड़ी को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना