@9PM – जानिए पूर्वांचल की बड़ी खबरें innovest news संग

@9PM – जानिए पूर्वांचल की बड़ी खबरें innovest news संग

@9PM – 1

डीडीयू तहसील परिसर में कानूनगो रिश्वत लेते रँगे हाथ गिरफ्तार
innovest desk,

चंदौली : एंटी करप्शन टीम ने एक शख्स की शिकायत पर एक कानूनगो को दीनदयाल उपाध्याय तहसील परिसर से ₹5000 घूस लेते गिरफ्तार कर लिया । मामले में आरोपी के खिलाफ एंटी करप्शन टीम ने अलीनगर थाने में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया। भुक्तभोगी ने एंटी करप्शन के एसपी से लिखित शिकायत की थी जिस पर एंटी करप्शन विबुआग ने जिलाधिकारी चंदौली को जानकारी दी और डीएम द्वारा दिये गए दो सरकारी गवाहों की मौजूदगी में ये कार्यवाही की गयी। दरअसल दीनदयाल उपाध्याय नगर तहसील के चन्दरखा गांव निवासी मोहम्मद असलम की जमीन की पैमाइश के लिए एसडीएम ने दिसंबर 2019 में आदेश कर दिया था । जिसको लेकर कानूनगो ने पैमाइश के एवज में ₹20000 की मांग की थी मान मनोव्वल के बाद ₹10000 पर सौदा तय हुआ था। कानूनगो ने ₹5000 एडवांस मांगा और 5,000 पैमाइश के बाद। इस पर भुक्तभोगी ने एंटी करप्शन के पुलिस अधीक्षक कार्यालय वाराणसी पहुंचा और लिखित मामले में शिकायत की।एंटी करप्शन के एसपी ने जिलाधिकारी चंदौली से मामले को अवगत करते हुए दो गवाह मांगे जिसमें जिलाधिकारी द्वारा अल्पसंख्यक अधिकारी और एक अन्य अधिकारी को गवाह के तौर पर एन्टी करप्शन टीम के साथ लगाया गया । एंटी करप्शन टीम ने दीनदयाल उपाध्याय नगर तहसील परिसर में मोहम्मद असलम को केमिकल लगे हुए ₹5000 दिए जब कानूनगो पैसा अपने हाथों में लिया। इस दौरान एंटी करप्शन टीम ने दो सरकारी गवाहों की मौजूदगी में रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया ।

@9PM – 2
आकाशीय बिजली गिरने से 10 की मौत, कई झुुुुलसे
innovest desk,

गोरखपुर : सुबह से दोपहर तक आसमान में काले बादल छाए हुए थे। दोपहर बाद आसमान में तेज गरज के साथ जमकर बारिश शुरू हो गई। इस दौरान देवरिया, कुशीनगर, महराजगंज, संतकबीरनगर और सिदधार्थनगर में आसमान से अलग-अलग स्‍थानों पर गिरी बिजली से 10 लोगों की मौत हो गई। जबकि आधा दर्जन से अधिक लोग बुरी तरह झुलस गए। मरने वालों में ज्‍यादातर धान की रोपाई कर रहे किसान थे। बारिश के बीच किसानों ने इधर धान की रोपाई तेज कर दी है। गांव-गांव में किसान और मजदूर रोपाई में व्यस्त दिखाई दे रहे हैं। मानसून अब जिले में पूरी तरह सक्रिय हो चुका है। पिछले दस दिनों से रुक-रुककर बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने गोरखपुर सहित यूपी के 14 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी दी थी।

@9PM – 3
माफिया सरगना से जुड़े लोगों का निरस्त होंगे असलहा लाइसेंस
innovest desk,

आजमगढ़ : माफिया सरगना मुख्तार अंसारी गैंग की लगाम कसने का शासन स्तर से निर्देश हो चुका है। इसके बाद से ही पुलिस इस गैंग के सदस्यों और उससे जुड़े लोगों पर लगातार कार्रवाई कर रही है। जिले में भी मुख्तार गैंग का अच्छा खासा प्रभाव है। ठेकेदारी से लेकर हफ्ता वसूली तक का धंधा जिले में मुख्तार से जुड़े लोग करते है। ऐसे इस गैंग से जुड़े आठ से दस की संख्या में लोग भी चिन्हित किए जा चुके है। जिनके असलहा लाइसेंस निरस्त करने के साथ ही कार्रवाई रणनीति बनने में पुलिस महकमा जुटा हुआ है। जिले में गैंग से जुड़े लोगों की सहीं संख्या का अंदाजा अभी किसी के पास नहीं है। पुलिस के पास भी ऐसा कोई रिकार्ड नहीं है। फिर भी शासन के निर्देश के बाद इस गैंग को लेकर पुलिस महकमें में सरगर्मी काफी तेज है

@9PM – 4
भारत में नहीं थम रहा कोरोनावायरस, संक्रमितों की संख्या 4.73 लाख पार
innovest desk,

स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 4,73,105 पर पहुंच चुकी है. वहीं बात करें पिछले 24 घंटों की तो आपको बता दें कि इस दौरान 16922 नए मामले आए हैं तो 418 लोगों की मौत हुई है। प्राप्त आंकड़ों के अनुसार इस खतरनाक वायरस की वजह से अब तक 14, 894 की मौत हो चुकी है तो वहीं 271697 इस वायरस को मात देने में कामयाब रहे हैं. इसके अलावा आपको बता दें कि रिकवरी रेट 57.42 पर पहुंच गया है।

@9PM – 5
बड़ी ख़बर:CBSE बोर्ड की परीक्षाएं रद्द, CTET पर भी मंडराया ख़तरा
innovest desk,

सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के दौरान गुरुवार को सीबीएसई की तरफ़ से यह साफ़ कर दिया गया कि बोर्ड अब 12वीं की शेष परीक्षाओ का आयोजन नहीं कराएगा। गौरतलब है कि मार्च महीने में बोर्ड ने परीक्षाओ को कोरोना वायरस और लॉकडाउन के चलते बीच में ही रद्द कराया गया था। शेष परीक्षाएं 1जुलाई से 15 जुलाई के बीच प्रस्तावित थीं लेक़िन अब उनके रद्द होने की घोषणा कर दी गई है। आंतरिक मूल्यांकन के आधार पर परीक्षार्थियों को नम्बर दे दिए जाएंगे। बोर्ड एग्जाम कैंसिल होने के बाद 5 जुलाई को होने वाले सीटेट एग्जाम पर भी अब संकट गहरा गया है। क्योंकि प्रस्तावित परीक्षा तारीख़ 5 जुलाई आने में 10 दिनों का समय ही शेष बचा है।अब तक बोर्ड की तरफ़ से एडमिट कार्ड को लेकर भी कोई जानकारी नहीं दी गई है। ऐसे में इस बात की प्रबल संभावना है कि कोरोना को देखते हुए CETET की परीक्षा फ़िलहाल के लिए स्थगित हो सकती है।

@9PM
बिहार में आकाशीय बिजली गिरने से 83 लोगों की मौत, कई घायल
innovest desk,

बिहार : आकाशीय बिजली गिरने और आंधी-तूफान से भारी तबाही हुई बिजली गिरने से बिहार में 83 लोगों की मौत हो गई जबकि कई लोग झुलस गए।

@9PM
Google भारत में छोटे बिजनेस करने वालों को देगा लोन, नया फीचर भी लॉन्च इसके लिए कंपनी भारत में फिनांशियल इंस्टिट्यूट्स के साथ बातचीत कर रही है।

@9PM
स्कूलों के लिए अब आएगा नया सिलेबस, HRD मंत्रालय ने NCERT को दिए किताबों में बदलाव के आदेश।

@9PM
दिल्ली: होम आइसोलेशन वालों को कोविड सेंटर नहीं जाना होगा, LG का फैसला वापस।

@9PM
चीन और नेपाल से तनाव के बीच अब भूटान ने भारत के लिए खड़ी की मुश्किल।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!