covid 19 के कहर से पूरी पृथ्वीवासी परेशान है , सरकार भी इस महामारी से लड़ने के लिए तमाम नियम और गाइड लाइन भी जारी किया है जिसे लागू कराने के लिए सभी सरकारी अमला दिन रात एक की है लेकिन इस सब के बिच आज जन्मदिन पार्टी का एक ऐसा वीडियो सामने आया तो हैरान क्र देने वाला था , जन्मदिन के पार्टी में मास्क और सोशल डिस्टेंस जैसी नियमों की हवा तो निकाल ही दी गयी साथ ही उन नियमों का भी जो आम दिनों में भी गलत माने जाते है।
