चक्रब्यूह 1
पिकअप वैन पलटने से तीन की मौत,6 गंभीर
– INNOVEST DESK
लखनऊ से पान लादकर पान दरीबा वाराणसी के लिए आ रही पिकअप वैन शुक्रवार सुबह बड़ा गांव थाना क्षेत्र स्तिथ हराहुआ बाज़ार में बने ओवरब्रिज के डिवाइडर से टकराकर पलट गई ।इस घटना में तीन लोगो की मौके पर ही मौत हो गई जबकि अन्य 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए । प्राप्त जानकारी के अनुसार पिकअप चालक रिंकू निवासी कान्हूपुर बाराबंकी को झपकी आ गई जिसके कारण पिकअप डिवाइडर से टकराकर पलट गई जिसमें पिकअप सवार नन्हकू चौरसिया ,सत्यनाम चौरसिया , रोशन की मौत हो गई तथा उमाशंकर चौरसिया, रंजित चौरसिया, सीताराम चौरसिया, अरविंद चौरसिया, राजेंद्र चौरसिया एवं रामचंदर चौरसिया घायल हुए हैं । घायलों को हरहुआ स्थित नीजी चिकित्सालय में भर्ती कराया गया हैं।
चक्रब्यूह 2
BHU परिसर में फिर चोरी
– INNOVESET DESK
देश में अपना अलग स्थान रखने वाला काशी हिंदू विश्वविद्यालय में इन दिनों चोरो की चांदी है ऐसा इसलिए क्योंकि सैकड़ों की संख्या में मौजूद लाखों रुपये पाने वाले ये जाबांज इन दिनों स्लीपिंग मोड़ में दिख रहे हैं। परिसर में चोर मस्त हैं तो सुरक्षाकर्मी पस्त। काशी हिंदू विश्वविद्यालय में एक बार फिर चोरी से हड़कम मचा है ताजा मामला रुइया खेल ग्राउंड के खेल कार्यालय में हुई चोरी से जुड़ी हैं। जहाँ चोरो ने कार्यालय से UPS, केबल ,बैडमिंटन और अन्य कई सामान चोरी कर आराम से अपने घर पहुंच गए। आलम यह हैं कि हाल में ही BHU के ट्रामा सेंटर से पोर्टेबल वेंटिलेटर भी चोरीहुआ था। इस बाबत खेल कार्यालय के अधिकारियों ने लंका थाने में की लिखित शिकायत की है , ये चोरी 23 जून को खेल कार्यालय से बताई जा रही हैं।
चक्रब्यूह 3
DM और SSP ने किया केन्द्रीय कारागार का निरीक्षण
– INNOVESET DESK
जिलाधिकारी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने आज केन्द्रीय कारागार का निरीक्षण किया । निरीक्षण के दौरान अति संवेदनशील बैरक का भी निरीक्षण करते हुए कैदियों से पूछताछ भी की गयी । जेल की सुरक्षा व्यवस्था को और चाक चौबंद करने के लिए 4जी जैमर का प्रस्ताव शासन को भेजने का निर्देश दिया । कारागार में बने अस्पताल के निरीक्षण करते हुए डाक्टरों से मरीजो के बारे में जानकारी ली तथा वहां मौजूद एक वृद्ध टी0बी0 के मरीज से उनका कुशलक्षेम पूछा और निरन्तर दवा लेने की सलाह दी। जिलाधिकारी ने जेल अधिकारियों से कहा कि कोविड-19 को देखते हुए सभी मरीजों को होम्योपैथिक की दवा तथा काढा नियमित दिया जाय। जेेल प्रशासन द्वारा बनाये गये योग स्थली को भी देखा जहाॅं पर कैदियों को योगा सिखाया जाता है।
चक्रब्यूह 4
जानिये कहाँ कहाँ है हॉट स्पॉट इलाका
– INNOVEST DESK
84 एक्टिव हॉट स्पाट – 23 आरेन्ज जोन – 61 रेड जोन
रजवीगली नईसड़क थाना अन्तर्गत चौक, महावीर रोड थाना अन्तर्गत कैण्ट, जुगुलटोला थाना अन्तर्गत आदमपुर, नई बाजार थाना अन्तर्गत भेलूपुर, नया पान दरीबा थाना अन्तर्गत चेतगंज, एवं औसानगंज थाना अन्तर्गत जैतपुरा कुल 06 नये हॉट स्पाट बनाये गये है। अब तक जनपद में कुल 195 हॉट स्पाट बनाये गये है। ग्रीनजोन में 111 हॉट स्पाट-मदनपुरा, बजरडीहा, लोहता, गंगापुर, नक्खीघाट, पितरकुण्डा, मढ़ौली, अर्जुनपुर, रेवड़ीतालाब, सूर्याविला-महमूरगंज, संजय नगर कालोनी, जेरीगुलर-मुकीमगंज, सप्तसागर, हरतीरथ, छोटी पियरी, छित्तुपुर, कमालपुरा, सूजाबाद, सीरगोवर्धन, गोला, जयप्रकाश नगर, शिवाजीनगर- लंका, बाग बरियार सिंह, लल्लापुरा, प्रतापपुर- मिर्जामुराद, पठानी टोला, दारानगर, चुप्पेपुर, लच्छीपुर, नरिया, गड़खड़ा, जमालीद्दीनपुरा, हरदासीपुर-नियार, काशीराम आवास, चिरईगॉव, भरथराकलॉ, लटौनी, रूस्तमपुर, कैथी, रामपुर, दुलही गढ़ही, हबीबपुरा, खेवसीपुर, कुरौना, तुलसीकुऑ, शंकरधाम कालोनी माधोपुर-सिगरा, पहाड़पुर, शिवाला-अस्सी, सरवनपुर, बड़ागॉव, गुरूधाम, बरनी, महगॉवपुरा, औढ़े, गहुरा, जाठी- सिन्धोरा, जगदीशपुर, चौबेपुरखुर्द, विठ्ठलपुर, गायत्री नगर कालोनी, रतनपुर-फूलपुर, सिसवॉ, शिवपुरवॉ, बिहड़ा, छोटी घोघली, माधोपुर-हरहुआ, रमाकान्त नगर-सिगरा, छितौना, नारायणपुर, खरगीपुर, कतुवापुरा, परागडीह-चोलापुर, गाडर, उमरहा-बराई, मोकलपुर, प्रज्ञानगर कालोनी, सरैया-चौबेपुर, न्यू कालोनी सोयेपुर, रतनपुर-बड़ागॉव, हरिभानपुर थाना अन्तर्गत कपसेठी, यमुना नगर कालोनी थाना अन्तर्गत शिवपुर, भीखमपुर थाना अन्तर्गत कपसेठी एवं बालाजीनगर कालोनी थाना अन्तर्गत लंका, वैष्णव बिहार कालोनी, दनियालपुर-जैतपुरा, 6 मुहानी-जैतपुरा, गढ़वासी टोला-चौक, हनुमान फाटक-आदमपुर, बेलवरियॉ- शिवपुर, इमलाक- कैण्ट, गौरा-चौबेपुर, करधना-मिर्जामुराद, इन्द्रपुर- शिवपुर, भरतपुरम कालोनी-मण्डुवाडीह, भटौनी- बड़ागॉव, वासव विक्रमपुर-बड़गॉव, लोकापुर- बड़ागॉव, एवं साकेतनगर कालोनी-लंका, दुल्लहपुर- चोलापुर, चित्रसेनपुर-मिर्जामुराद, गुलाबबाग-सिगरा, फूलपुर, अमिलो, हरिहरपुर, पापुलर अपार्टमेन्ट, छोटा लालपुर, कोरौता चकबीही टडि़या एवं छीत्तमपुर ग्रीन जोन में आ चुके है। एक्टिव हॉट स्पाट की संख्या 84 है। आरेन्ज जोन में 23 हॉट स्पाट कमला नगर, बादशाह बाग, प्रयागपुरी, मौजा भवानीपुर, लखरॉव, गिरनाथीपुर, काजीपुरखुर्द- सोनिया, बृज इन्क्लेव सुन्दरपुर, कोनिया, एल0टी0 कैम्पस अर्दली बाजार एवं पहडि़या आरेन्ज जोन में आ चुके है। रेड जोन में 61 हॉट स्पाट-जगतगंज, अवधगिरी सोनिया, ईश्वरगंगी, सहडी, कृष्णापुरी कालोनी, अईली, डीकापुर, दानगंज, एयर बाबतपुर, नथ्थुपुर, मोती झील, जानकीनगर कालोनी, पितरिया पोखरी, काशीपुरा, पुरानी अदालत, सरायनन्दन, बिगहड़, बाबतपुर, कालिया नगर, जलालीपुरा, प्रेमचन्द्र नगर कालोनी, बुद्धा सिटी, गोल घर, हुकुलगंज, बड़ी पियरी, शुकुलपुरा दुर्गाकुण्ड, आशुतोष नगर सुन्दरपुर, गोविन्दपुर, औसानपुर, सुनेश्वर नगर, गोला दीना नाथ, भदैनी, गौरीगंज, धरसौना, शिवाला, अमनपुरी कालोनी, लक्ष्मणपुर, सगुनहा, चितईपुर, गोविन्दपुर-रोहनिया, भिदूर- भदवॉ चोलापुर, चन्द्रिका नगर कालोनी, अशोकपुरम कालोनी, अजय बिहार कालोनी-टकटकपुर, माधोपुर-सिगरा, चुरामनपुर, भदौना, लेढ़वाई, रूद्रा अपार्टमेन्ट, वी0डी0ए0कालोनी बड़ालालपुर, सोनारपुरा, निची ब्रम्हपुरी, राजमन्दिर कोतवाली, हौज कटोरा, महावीर बिहार भगवानदास कालोनी, गोपालगंज-औसानगंज, बॉसफाटक, भैरव नक्कास, छत्तेतला एवं सदर महल मुकीमगंज रेड जोन में है।