@ बनारस  – ये है आज की बड़ी जानकारियां

@ बनारस – ये है आज की बड़ी जानकारियां

 

आज के @ बनारस में –

1 – श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में तीन ,तीन द्वार से प्रवेश एवं निकास करेंगे शिवभक्त ,  2 -29 जून तक BHU कर्मचारी स्वास्थ्य संकुल बंद ,  3 –  मझोले व्यापरियीं से मुख्यमंत्री ने की बात, 4 BHU के आयुर्वेद विभाग को कोरोना के दवा की ट्रायल का परमिशन 5 – पत्रकारों ने निजी अस्पताल पर अंकुश के लिए पीएमओ को दिया पत्रक , 6  – आम आदमी पार्टी का पेट्रो मूल्य वृद्धि के विरोध में प्रदर्शन , 7  – युवा कांग्रेस ने शहीदों का किया नमन

@ बनारस  1
श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में तीन ,तीन द्वार से प्रवेश एवं निकास करेंगे शिवभक्त 

– INNOVEST DESK

5 जुलाई से श्रावण मास शुरू हो रहा है लिहाजा श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में आने वाले दर्शनार्थियों/श्रद्धालुओं को इस बार कोरोना वैश्विक महामारी के दृष्टिगत रखते हुए फिजिकल डिस्टेंसिंग के साथ बाबा का दर्शन कराये जाने की व्यवस्था की जा रही है । कोरोना वैश्विक महामारी के दृष्टिगत रखते हुए इस बार कांवरिया यहां नहीं आएंगे और अपने-अपने नजदीकी शिवालयों में ही वे श्रावण मास के दौरान बाबा का जलाभिषेक करेंगे। निर्माणाधीन श्री विश्वनाथ धाम कॉरिडोर के दृष्टिगत रखते हुए श्रावण मास के दौरान श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में आने वाले दर्शनार्थियों एवं श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े और बेहतर से बेहतर सुविधा मुहैया करने की व्यवस्था  रही हैं। उक्त बातें बनारस कमिश्नर द्वारा श्री काशी विश्वनाथ मंदिर कार्यालय सभागार में अधिकारियों के साथ बैठक में कही गयी ।  कॉरिडोर के निर्माण के दौरान मंदिर प्रवेश एवं निकास के पूर्व निर्धारित मार्ग बाधित हो गए हैं। ऐसी स्थिति में मंदिर में दर्शन के लिए जाने के लिए तथा दर्शन करके वापस बाहर निकलने के लिए कम से कम तीन प्रवेश एवं तीन सुगम निकास द्वार सुनिश्चित कर लिया जाए। उन्होंने मैदागिन से गोदौलिया तक मजबूत जिंग-जैंग बैरिकेडिंग कराए जाने के साथ ही साथ 6-6 फीट की दूरी पर गोला रिंग बनवाए जाने का निर्देश दिया। ताकि दर्शन के लिए कतार में खड़े होने के दौरान श्रद्धालु फिजिकल डिस्टेंसिंग बनाए रखें। उन्होंने सौ-सौ मीटर की दूरी पर सैनिटाइजर केन रखवाये जाने के साथ ही स्प्रे द्वारा भी सैनिटाइज कराए जाने की व्यवस्था सुनिश्चित कराए जाने का निर्देश दिया। सुगम दर्शन की भी व्यवस्था होगी। दर्शन के दौरान गर्भ गृह में प्रवेश लोग नहीं कर सकेंगे। झांकी दर्शन होगा। श्रावण मास के दौरान मैदागिन से गोदौलिया मार्ग पर वाहनो का संचालन प्रतिबंधित होगा।  बैठक में आईजी विजय सिंह मीणा, जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा, एसएसपी प्रभाकर चौधरी, नगर आयुक्त एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी श्री काशी विश्वनाथ मंदिर गौरांग राठी सहित अन्य विभागीय अधिकारी प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

@ बनारस 2
29 जून तक BHU कर्मचारी स्वास्थ्य संकुल बंद 

– INNOVEST DESK

काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के कर्मचारियों को अगले 72 घंटे तक बीएचयू कर्मचारी स्वास्थ्य संकुल अपनी सेवा नहीं प्रदान करेगा। अब ये स्वाथ्य केंद्र 30 जून तक के लिए बंद कर दिया गया है। असल में इस निर्णय के पीछे अस्पताल में एक कोरोना पॉजिटिव मरीज का पहुंचा बताया जा रहा है।  चिकित्सकीय परामर्श के लिएआया ये मरीज अपने को संक्रमित होने से अनजान था इस जानकारी से जब विश्विद्यालय के इस केंद्र के प्रभारी को संक्रमित मरीज के इलाज की जानकारी हुआ तो अस्पताल के चिकित्सीय सुविधा को बंद करने और परिसर समेत सभी चीजों को संक्रमण मुक्त किये जाने के लिए 72 घंटे के लिए बन्द करने का आदेश जारी किया। 30 जून से पुनः सेवा बहाल किया जाएगा।


@ बनारस 3
मझोले व्यापरियीं से मुख्यमंत्री ने की बात

– INNOVEST DESK

कोविड-19 के संक्रमण को ब्रेक करने के लिए लगाए गए डाउन लॉकडाउन के चलते छोटे और मझले उद्योगों को हुई परेशानी से उबारने के लिए प्रधानमंत्री ने विशेष आर्थिक पैकेज की घोषणा की थी, जिसको लेकर आज प्रधानमंत्री के निर्देश पर मुख्यमंत्री ने वाराणसी के कुछ मंझोले व्यापारियों और बाहर से आये आये प्रवासियों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये बात की। कमिश्नरी सभागार में आयोजित वीडियो कांफ्रेंसिंग में चार प्रवासियों समेत जिले के मुख्य विकास अधिकारी के साथ अन्य विभागीय अधिकारी भी शामिल रहे। इस दौरान जिले के मुख्य विकास अधिकारी ने कुछ लोगो को सांकेतिक रूप से कुल ऋण राशि का 20 प्रतिशत मूल्य का चेक वितरित किया। तो वही प्रदेश सरकार की ओर से चलाए जा रहे विश्वकर्मा सम्मान योजना के तहत बाहर से आये प्रवासियों को उनके स्किल क्षमता के अनुसार काम भी दिया गया।


@ बनारस 4
BHU के आयुर्वेद विभाग को कोरोना के दवा की ट्रायल का परमिशन

– INNOVEST DESK

भले ही योग गुरु रामदेव के कोरोना दवा के दावा को लेकर विवाद का दौर शुरू हो गया हैं लेकिन वही दूसरी तरह कोरोना के दवा को लेकर एक बड़ी खबर काशी से आयी है। आयुर्वेद की दवा पर उठ रहे सवालों के बीच भले ही बाबा राम देव पेशोपेश हो लेकिन आयुष मंत्रालय ने बीएचयू के आयुर्वेद विभाग पर भरोसा जताते हुए विभाग द्वारा मार्च माह में लिखे गए पत्र पर कोरोना की दवा के परीक्षण का आदेश जारी किया है। बीएचयू ने आयुर्वेद विभाग ने कोरोना जैसे लक्षण में उनके द्वारा बनाये गए औषधि से मरीजो के सही होने का दावाकिया है। आयुष मंत्रालय ने BHU इलाज करा रहे युवा मरीजों को ये आयुर्वेद औषधि का ट्रायल करने की मंजूरी प्रदान की है। विभागाध्यक्ष डॉ यामिनी भूषण त्रिपाठी ने मंत्रालय का आभार व्यक्त करते हुए आगे सफलता मिलने की उम्मीद जताई हैं।

@ बनारस 5 
 पत्रकारों ने निजी अस्पताल पर अंकुश के लिए पीएमओ को दिया पत्रक
– INNOVEST DESK

निजी अस्पताल द्वारा मानक को पूरा न करते हुए  लूट किये  जाने की शिकायत को लेकर आज पत्रकार कल्याण परिषद के बैनर तले पत्रकारों ने प्रधानमंत्री के नाम संबोधित शिकायती पत्र को जवाहरनगर स्थित प्रधानमन्त्री संसदीय कार्यालय में वहां के प्रभारी को सौपते हुए ,सामाजिक मुद्दे पर ध्यान आकर्षित करने की बात कही। अपने चार सूत्री मांग में अस्पताल का सम्पूर्ण  विवरण ,आये सभी मरीजों का पूरा विवरण , दवा और निदान से जुड़ीं विवरण और अलग अलग क्षेत्र के प्रतिनिधियों द्वारा स्थलीय निरीक्षण क्र रिपोर्ट देने की बात कही गयी है। पत्रक देने वालों में कृष्णा पंडित,नितिन राय,अमरीश चतुर्वेदी ,मनीष श्रीवास्तव, प्रभात गोंड़ ,अभिषेक दुबे और रेहान रहे।

@ बनारस 6
आम आदमी पार्टी का पेट्रो मूल्य वृद्धि के विरोध में प्रदर्शन

– INNOVEST DESK

आम आदमी पार्टी वाराणसी के कार्यकर्ताओं ने पेट्रो मूल्य वृद्धि के खिलाफ जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन करते हुए जिलाधिकारी के माध्यम से महामहिम राष्ट्रपति महोदय को संबोधित ज्ञापन सौंपा। ये अभियान आज सम्पूर्ण उत्तर-प्रदेश के प्रत्येक जिलों में जिला मुख्यालयो पर प्रदर्शन करते हुए ज्ञापन सौंपा गया । पार्टी के नेताओं ने डीज़ल, पेट्रोल के दामों में तीन सप्ताह से प्रतिदिन वृद्धि की कड़ी आलोचना करते हुए कहा कि देश में जहां कोरोना जैसे बीमारी से हाहाकार मचा हुआ हैं, बेरोज़गारी और महंगाई अपने चरम पर हैं तो वहीं  आमजन विरोधी सरकार ने पेट्रोलियम पदार्थों पर बेतहाशा टैक्स लगाकर दिया हैं। इस अवसर पर उपस्थित प्रमुख लोगों में मुकेश सिंह, एजाज अहमद,रेखा जायसवाल, घनश्याम पांडेय,आर.के.उपाध्याय, गुलाब राठौर,रमेश पटेल,अखिलेश पांडेय,कृष्णा यादव,आशीष सिंह थें।

@ बनारस 7
युवा कांग्रेस ने शहीदों का किया नमन  

– INNOVEST DESK

भारतीय राष्ट्रीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष और प्रदेश अध्यक्ष के निर्देशनुसार वाराणसी केमहानगर युवा कांग्रेस ने चीन में शहीद हुए जवानों को पांडेपुर चौराहे पर मुंशी प्रेमचंद जी की प्रतिमा के समक्ष श्रद्धांजलि अर्पित की साथ ही मोदी सरकार से  मांग किया कि गलवान घाटी में देश के जवान शहीद हुए उनके पूरे परिवार का सरकार मदद करें और जल्द से जल्द चीन को ईट का जवाब पत्थर से दें इस हमले में शहीद जवान के परिवार के साथ युवा कांग्रेस कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी है और आगे भी खड़ी रहेगी l शमिल थे – मयंक चौबे, परवेज खान, रोहित दुबे, विनीत चौबे ,अनुभव राय, पीयूष श्रीवास्तव ,नासिर अली ,प्रशांत शास्त्री, प्रिंस चौबे, मोदी जयसवाल, तन्मय दुबे, हिमांशु यादव ,गोविंद यादव और मोहम्मद नदीम।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!