स्मृति ईरानी का हुंकार कांग्रेस पर किया वार

स्मृति ईरानी का हुंकार कांग्रेस पर किया वार

सरकार और प्रधानमंत्री के कार्यों की प्रशंसा तो राहुल पर निशा
सिटी क्राइम / इन्नोवेस्ट डेस्क / 3 oct
बनारस पंहुची केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने प्रेस से बात करते हुए जहां अपने सरकार और प्रधानमंत्री के कार्यों की प्रशंसा की तो दूसरी तरफ विपक्ष खासकर राहुल गांधी पर कटाक्ष करते हुए तोहमत लगाने में भी देर नहीं की । केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा कि 70 साल में पहली बार किसानों को आजादी मिली है । किसान अपनी फसल पहले चिन्हित वयापारी को बेच पाता था
देश का किसान अब कभी भी अपनी फसल बेच सकता है ।  कृषि बिल पारित होने के बाद किसान की फसल खरीदने वाले को 3 दिन के भीतर भुगतान करना होगा । किसान खुद निर्णय लेंगे की उसे फसल कितने में बेचना है । किसान को करार मूल्य नही मिलने पर वह एसडीएम लेवल के अधिकारियों से गुहार लगाकर इंसाफ पायेगा ।2013 में राहुल गांधी ने समर्थन किया कि apmc एक्ट को हटाना चाहिए । राजनीति के लिए हमेशा राहुल गांधी आगे रहते हैं। पीएम हमेशा राष्ट्र नीति की सोचते हैं । इस बिल के विरोध में कांग्रेस और विपक्षी दलों ने जैसा सदन में किया वह निन्दनीय है। पीएम ने किसान सम्मान निधि की घोषणा की वो सिर्फ घोषणा नही है बल्कि 90 हजार करोड़ की राशि किसानों को मिली । हाथरस में विपक्ष केवल राजनीति कर रहा है ।अशोक गहलोत के ऊपर कहा कि उनका बयान अशोभनीय है। हाथरस में शव जलाने के मामले में, कहा मैं महिला आयोग के मामले में हाक्षतक्षेप नही करती पीड़िता को न्याय मिलेगा, मैन खुद सीएम से बात की है । Sit की रिपोर्ट आने पर उन सभी पर सीएम कार्रवाई करेंगे जो दोषी हैं ।
कांग्रेस के ट्वीट पर 
मैं जब भी संयुक्त राष्ट्र में प्रतिनिधित्व करती हूं तो मैं मंत्री नही बल्कि एक भारतीय के नाते करती हूँ। जब से अमेठी जीती हूँ तब से मैं कांग्रेस के निशाने पर हूँ ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!