बनारस और आस – पास की जानकरियाँ , फ़टाफ़ट अंदाज में

बनारस और आस – पास की जानकरियाँ , फ़टाफ़ट अंदाज में


राष्ट्रपिता व पूर्व प्रधानमंत्री का जन्मदिवस समारोह– उत्तर प्रादेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री का जन्मदिवस समारोह मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ महापुरुषों के चित्र पर मार्ल्यापण कर व दीप प्रज्जवलन कर किया गया

मांगा युवाओं के लिए रोज़गार –राष्ट्रीय छात्र संगठन ने NSUI जिलाध्यक्ष ऋषभ पाण्डेय के नेतृत्व में  जिला मुख्यालय के मुख्य द्वार पर बैठकर युवाओं को रोज़गार देने के लिए सत्याग्रह किया।

आगमन स्मृति ईरानी – केंद्रीय मंत्री श्रीमती स्मृति ईरानी शनिवार को एक दिवसीय दौरे पर वाराणसी आ रही है। अपने इस दौरे के दौरान केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी वाराणसी के रोहनिया विधानसभा क्षेत्र के शहंशाहपुर में स्थित भारतीय सब्जी अनुसंधान संस्थान में किसानों और कृषि वैज्ञानिकों से संवाद करेंगी। कोरोना काल के बाद स्मृति ईरानी का के पहला वाराणसी दौरा है। दोपहर करीब डेढ़ बजे स्मृति ईरानी शहंशाहपुर पहुचेंगी। इसके पहले स्मृति ईरानी दोपहर करीब साढ़े 11 बजे कमिश्नरी सभागार में प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगी।

पढ़िए
संतों ने उठायी पाल घर घटना की CBI/NIA जांच की मांग , वरुणा तट पर भरी आंदोलन की हुंकार।

अर्धनग्न बैठकर सपाइयों ने किया मौन सत्याग्रह -समाजवादी छात्र सभा के प्रदेश सचिव मनोज यादव गोलू और लोहिया वाहिनी के प्रदेश सचिव संदीप मिश्रा और कुछ सपा कार्यकर्ताओं ने शास्त्री घाट के समीप स्थित महात्मा गांधी के स्टैचू के निचे अर्धनग्न होकर हाथरस की बेटी के लिए इन्साफ माँगा।

प्लास्टिक मुक्त बनारस का नारा- रोटरी क्लब वाराणसी की उदय शाखा द्वारा गांधी जयंती पर प्लास्टिक मुक्त बनारस अभियान का शुभारंभ राथयात्रा चौराहे से लेकर भारत माता मंदिर तक स्वच्छता रैली और पदयात्रा का आयोजन किया गया। रैली के माध्यम से लोगों को प्लास्टिक मुक्त भारत और प्लास्टिक मुक्त बनारस के लिए जागरुक किया गया।

पढ़िए – 

@बnaras 2अक्टूबर की बड़ी खबरें रात 8 बजे

महापौर ने कूड़ा उठाने व साफ सफाई करने वाले गाड़ी को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

  मोदी का काशी देश में दूसरा सबसे अधिक प्रदूषित शहर, कौन है पहला शहर   

मैकेनिक स्वीपिंग डोर टू डोर मशीन से होगी शहर की सफाई-वाराणसी में स्वच्छता अभियान के लिए कमिश्नर दीपक अग्रवाल, महापौर मृदुला जायसवाल और नगर आयुक्त गौरांग राठी ने शुक्रवार को डोर टू डोर कूड़ा गाड़ी व आधुनिक मशीन से सफाई के लिए स्वीपिंग वाहन को हरी झंडी दिखाकर शहर के लिए रवाना किया।

नियमों की उड़ी धज्जियां– सिगरा थाना अंतर्गत लगभग सभी बड़ी छोटी दुकानें खुली रही जबकि गांधी जयंती पर सरकार का फरमान है आज केवल दवा और खाद पदार्थों की दुकानें हीं खोली जा सकती हैं हर चौराहे पर पुलिस तैनात है श्रम विभाग इस पर मौन बना हुआ है जबकी उनकी ये जिम्मेवारी है कि इन दुकानों पर श्रम अधिनियम के अनुसार कानूनी कार्रवाई की जाए

 कोरोना update-  2 अक्टूबर को कोरोना के 200 पॉजिटिव मरीज मिले हैं,, 158 मरीज स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किए गए,, 4 मरीज की मौत भी हुई है – वाराणसी में कुल कोरोना मरीजों की संख्या 13794 मरीज हो गया है,कोरोना संक्रमण को हराकर 11875 लोग स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं, एक्टिव मरीज की संख्या 1695 है . कोरोना के कारण अब तक 224 मरीजो की मौत हो चुकी है .

हाथरस मामले में निलंबन –हाथरस डीएम प्रवीण कुमार एसपी विक्रांत वीर
और संबंधित इंस्पेक्टर पर गिरी गाज़ CM योगी के आदेश पर निलंबित।

इसे भी पढ़िए
गांधी जयंती पर नागेपुर में भी प्रार्थना

हाथरस मामला -उमा भारती ने योगी आदित्यनाथ से कहा विपक्षी नेताओं और मीडिया को परिवार से मिलने दें।

H- 1B वीजा पर रोक-– अमेरिकी जज ने H-1B वीजा बैन पर लगाई रोक, बोले- राष्ट्रपति ट्रंप ने अपने अधिकार से परे जाकर काम किया।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!