
विद्युत व पेयजल समस्या को लेकर धरना दे रहे दो पार्षद गिरफ्तार
@बnaras/इन्नोवेस्त डेस्क/6अक्टूबर
निजीकरण के विरोध में विद्युतकर्मियों द्वारा सम्पूर्ण कार्य बहिष्कार करने के बाद पूरे प्रदेश में विद्युत आपूर्ति व्यवस्था चरमरा गई है।इस क्रम में वाराणसी के कई शहरी व ग्रामीण इलाकों में कल से ही विद्युत आपूर्ति ठप हो गई है हालांकि जनता के समस्यायों को देखते हुए डीएम ,कमिश्नर समेत अन्य कई मंत्रीगण पूरी रात विद्युत व्यवस्था बहाल कराने में जुटे रहे जिसके बाद कुछ क्षेत्रों में देर रात विद्युत आपूर्ति शुरू हो सकी।अचानक विद्युत व्यवस्था ठप होने के कारण शहरी क्षेत्रों में पेयजल की समस्या ने भी जोर पकड़ लिया जिसके बाद आक्रोशित लोग भी सड़क पर पर उतरने लगे ।इस क्रम में आदमपुर थाना क्षेत्र के प्रहलाद घाट क्षेत्र में बिजली और पानी की समस्या को लेकर ओम कालेश्वर व प्रहलादघाट के पार्षद बबलू और मिथिलेश साहनी ने पूर्व पार्षद दिवाकर मिश्रा व अन्य क्षेत्रीय लोगों के साथ मिलकर धरना प्रदर्शन किया।जिसके बाद सुचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों पार्षदों को गिरफतार कर धरना प्रदर्शन बंद कराया।
पढ़िये –
आप पर क्या असर होगा शनि के स्वराशि होने से …..?
बनारस व देश की जानकारियाँ अलग अंदाज में
पटना की जगह बनारस उतरे विमान यात्री , तकनीकी खराबी
सपा के दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री का बड़बोलापन
आर्थिक पक्ष के मजबूती के लिए एक पहल
बिजली विभाग के निजीकरण से नाराज कर्मचारियों ने प्रदेशव्यापी कार्य बहिष्कार
Q