फिसली जुबान , कर गई सरकार की नुमाइंदगी

फिसली जुबान , कर गई सरकार की नुमाइंदगी

बेतुका बयान देकर शर्मिंदा कर गयी बेटी के परिजनों को मोहतरमा
सिटी क्राइम / इन्नोवेस्ट डेस्क / 6 oct

जब कोई महिला महिला का दर्द न समझ सके तो बात गम्भीर हो जाना लाजमी है यही नही यदि मां ममता दुलार और परवरिश में मिलावट की बात कही जाय तो अक्षम्य । कुछ ऐसा ही सामने मोदी के काशी में जहां एक मोहतरमा ने रेप जैसे संगीन अपराध में पीड़िता के परिजनों के निष्ठा को ही नीलाम करने से जुड़ा बयान दे कर सभी को चौका दी । मामला आजमगढ़ रेप कांड से जुडी है । बनारस पहुचीं राज्य बाल संरक्षण आयोग की सदस्य सुचिता चतुर्वेदी ने आजमगढ़ में नाबालिक बच्ची से रेप कांड में बेतुका बयान दे कर सभी को चौका दिया । असल में राज्य बाल संरक्षण आयोग की सदस्या सुचिता चतुर्वेदी वाराणसी के बीएचयू स्थित सर सुंदरलाल अस्पताल में भर्ती आजमगढ़ की नाबालिक रेप पीड़ित बच्ची का हाल जानने के लिए आयी थी लेकिन पीड़ित परिवार के बजाय सरकार की प्रवक्ता होने का प्रदर्शन किया । बलिया के चर्चित विधायक सुरेंद्र सिंह के बाद अब सुचिता चतुर्वेदी पर बेतुकी बात की है ।आजमगढ़ में नाबालिक रेप कांड के लिए पीड़िता के परिवार को ही दोषी करार देते हुए कहा कि ये जो घटना है वो पीड़ित परिवार के बगल का परिवार है। एक 21 साल का लड़का 9 साल की बच्ची को नहलाने के लिए ले जाता है और कहता है इसके कपड़े दे तो इसके लिए सरकार दोषी नही है इसके लिए दोषी परिवार है जो अपनी बच्ची के प्रोटेक्शन के लिए कोई ध्यान नही है। उन्होंने आगे कहा कि रेप के लिए सरकार पर टिकरा फोड़ना ठीक नही है। जो भी लेकिन बात जब निकलेगी तो दूर तलक तो जायेगी ही ।

सुनिये क्या कह दी सुचिता चतुर्वेदी

ये भी पढ़िये

@बnaras 6 अक्टूबर की बड़ी खबरें रात 8 बजे

मोमबत्ती युग का दूसरा दिन , लोग परेशान प्रशासन हलकान

धरना प्रदर्शन कर रहे दो पार्षद गिरफ्तार

आप पर क्या असर होगा शनि के स्वराशि होने से …..?

बिजली विभाग के निजीकरण से नाराज कर्मचारियों ने प्रदेशव्यापी कार्य बहिष्कार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!