
सीवर समस्या से परेशान सपा नेता ने सड़क पर किया स्नान
@बnaras/इनोवेस्त डेस्क/7अक्टूबर
पिछले कई महीनों से सड़क पर बह रहे सीवर की समस्या से आक्रोशित सीर गोवर्धनपुर के नागरिकों ने आज सपा नेता अमन यादव के साथ सड़क पर बह रहे सीवर के गंदे पानी से स्नान कर अपना विरोध दर्ज कराया।इस दौरान क्षेत्रीय लोगो ने बताया कि क्षेत्र में गैस लाइन डालने का काम किया जा रहा है जिसके कारण आए दिन कभी पेयजल तो कभी सीवर का पाईप टूट जाता है और जब इस बाबत संबंधित अधिकारी व ग्राम प्रधान से उसके मरम्मत की बात कही जाती है तो बजट नहीं होने की बात कह समस्या को अनसुना कर दिया जाता है।आए दिन सड़कों पर सीवर का पानी बहने से सड़के दुट चुकी है ,राहगीरों का पैदल चलना दूभर हो गया है।इस दौरान मुख्य रूप से भैया लाल यादव,शिवचन्द्र,विवेक यादव,दीपू यादव समेत कई क्षेत्रीय लोग मौजूद रहे।
ख़बरें फटाफट- अलग अंदाज में पढ़ें खबरें
फिसली जुबान , कर गई सरकार की नुमाइंदगी
@बnaras 6 अक्टूबर की बड़ी खबरें रात 8 बजे
@बnaras 6 अक्टूबर की बड़ी खबरें रात 8 बजे