शहर का हाल शाम 5 बजे तक

शहर का हाल शाम 5 बजे तक

 

सामने आया  58 हजार नए मकान, मकान मालिकों को नोटिस
सिटी क्राइम / इन्नोवेस्ट डेस्क / 7 अक्टूबर

 

अभी तक कुल 2 02 169 भवन मौजूद है मकानों की आनलाइन मैपिंग से  सामने आये नए मकानों की संख्या में और इजाफा संभव है

नगर निगम द्वारा कराये गए जीआइएस सर्वे में शहरी सीमा क्षेत्र में 58 हजार मकान की संख्या बढ़ी है । अभी तक कुल 2 02 169 भवन मौजूद है मकानों की आनलाइन मैपिंग से  सामने आये नए मकानों की संख्या में और इजाफा संभव है। प्रारम्भिक आकड़ों के आने के साथ नगर निगम अब इन मकानों से टैक्स लेने की  तैयारी शुरू कर दिया है। जिसके तहत भवन स्वामियों को कागजात के साथ नगर निगम कार्यालय में आने का फरमान जारी किया है। हैदराबाद की एजेंसी द्वारा जीओग्राफिकल एंटीग्रेटेड सिस्टम सर्वे का काम 13 करोड़ में किया जा रहा है । जिसे नौ माह यानि 31 दिसंबर तकका समय दिया गया है। ये एजेंसी शहरी क्षेत्र के भवनों का खाका तैयार करने के साथ ही सीवर लाइन, रोड, स्ट्रीट लाइट, पेयजल लाइन व हाउस टैक्स की जोनवार पड़ताल और निगम का आय बढ़ाने का जिम्मा लिया है  ।  वाराणसी मंडल में 78.52 फीसद अभिभावक बच्चों को स्कूल भेजने को तैयार नहीं, जानिए अन्‍य जिलों का हालयह भी पढ़ें2138 भवन स्वामी लापता, नोटिसजीआइएस सर्वे में ऐसे भी भवन मिले हैं जो बंद हैं। भवन स्वामी यहां नहीं रहते। पड़ोसियों को भी उनके बारे में जानकारी नहीं है। ऐसे लापता भवन स्वामियों की संख्या 2138 है। ऐसे भवनों पर नगर निगम प्रशासन की ओर से नोटिस चस्पा कर दी गई है। साथ ही जिला प्रशासन को सूचित कर स्थानीय पुलिस प्रशासन से भी पता लगाने की कवायद हो रही है। इसमें सर्वाधिक वरुणापार जोन के मकान हैं। नोटिस गृहकर जमा करने के लिए चस्पा किया गया है।

 

फ़ीस वृद्धि के खिलाफ तीसरे दिन भी धरना
सिटी क्राइम / इन्नोवेस्ट डेस्क / 7 अक्टूबर

एक तरफ कोरोना का कहर तो दूसरी तरफ बढे स्कुल फ़ीस खौफ स्कुल संचालक संग अभिभावक परेशान दोनों की परेशानी अलग अलग , एक को फ़ीस देने का टेंशन दूजे को स्कूल चलाने या फिर अपने सम्पत्ति बढ़ाने की। और इन्हीं सबो के बीच सब परेशान जनता के दर्द को साझा करने के लिए रामनगर में स्कूल के सामने नारायण द्विवेदी उर्फ डण्डा गुरु बुधवार को तीसरे दिन भी डी.ए.वी.पब्लिक स्कूल पर धरना जारी रखा। आरोप यह है कि स्कुल मनमानी फीस वसूलने की मांग कर रहा है जिससे परिजनों को मानसिक रूप से हताशा का सामना करना पड़ रहा हैं।

3 किलो सोना संग दो तस्कर गिरफ्त में
सिटी क्राइम / इन्नोवेस्ट डेस्क / 7 अक्टूबर

बनारस की DRI यूनिट ने आज एक बार फिर तस्करों को दबोचा है यूनिट के हाथ तस्करी का सोना लगा है सोने की कीमत करोड़ में है। ये सफलता पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन पर तब मिली जब दो तस्कर 3 किलो सोने के साथ अपने तय जगह की ओर जा रहे थे । तस्करी का सोना कोलकाता से लखनऊ के रास्ते दिल्ली ले जा रहा है। ये सोना एक-एक किलोग्राम के तीन ईट है ।

live –

सुनिए क्या कह दी महिला सदस्य –

गंगा जल से नहीं सीवर के पानी से स्नान –

 

इन्हें भी पढ़िए – 

सपा नेता ने सीवर के पानी से किया स्नान

ख़बरें फटाफट- अलग अंदाज में पढ़ें खबरें

आप पर क्या असर होगा शनि के स्वराशि होने से …..?

  मोदी का काशी देश में दूसरा सबसे अधिक प्रदूषित शहर, कौन है पहला शहर   

 

कल से जानिये, रहस्यमयी और अनसुनी वो बातें जिसे आपको जानना चाहिए –

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!