रात आठ बजे तक की खास खबरें

रात आठ बजे तक की खास खबरें

बिजली के बाद रेलवे कर्मचारियों का प्रदर्शन
@बनारस / इन्नोवेस्ट डेस्क / 7 oct

बिजली कर्मचारियों के बाद अब रेलवे कर्मचारियों के सरकार के निजीकरण के फैसले के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी पूर्वोत्तर रेलवे के कर्मचारियों ने आज मशाल जुलूस निकालकर रेलवे के निजीकरण का विरोध किया। रेलवे कर्मचारियों ने वाराणसी के डीएलडब्ल्यू परिसर से मंडुआडीह चौराहे तक मशाल जुलूस निकाला और सरकार से रेलवे निजीकरण निरस्त करने की मांग की। रेलवे कर्मचारी शिव जी ने बताया कि सरकार को रेलवे के निजीकरण के फैसले को वापस लेना ही होगा । यदि जर्जर ने अपने फैसले पर विचार नही किया तो रेलवे कर्मचारी भी बड़े आंदोलन को बाध्य होंगे।

  • कल से हर गुरूवार पढ़िए रहस्य,चमत्कार,आध्यात्म और हैरान कर देने वाली जानकारियों


  • किसानो ने डीएम को पत्र सौंप ग्राम सभा की भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराने की लगाई गुहार

    @ बनारस / इन्नोवेस्ट डेस्क / 7 oct

    पिडरा विकास खंड क्षेत्र के रसूलपुर गांव सभा में आराजी नंबर 574 व 577 पर दर्ज चकरोड व नाली पर गांव के ही कुछ दबंगो द्वारा अवैध अतिक्रमण के विरोध में स्थानीय किसानों ने जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र सौंप उक्त अतिक्रमण को मुक्त कराने की मांग की है।किसानो के अनुसार उन्होंने तहसील दिवस पर भी अवैध अतिक्रमण के संबंध में कुछ दिनों पूर्व प्रार्थना पत्र दिया था लेकिन आज तक उस पर कोई सुनवाई न होने से किसान परेशान व चिंतित है। किसानों का कहना है कि उक्त आराजी पर गांव के ही कुछ व्यक्तियों द्वारा अवैध अतिक्रमण कर उसे अवरुद्ध कर दिया गया है। जिससे खेती- किसानी का कार्य प्रभावित है।किसानों ने जिलाधिकारी का ध्यान इस गांव सभा की ओर आकृष्ट कराते हुए जनहित में उक्त आराजी नंबर पर दर्ज चक रोड व नाली को अतिक्रमण मुक्त कराने की मांग की है।

    पढ़िए –

    शहर का हाल शाम 5 बजे तक

    सपा नेता ने सीवर के पानी से किया स्नान

    ख़बरें फटाफट- अलग अंदाज में पढ़ें खबरें

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    error: Content is protected !!