खबरें फटाफट- बनारस व देश की खबरें अलग अंदाज में

खबरें फटाफट- बनारस व देश की खबरें अलग अंदाज में

जल निगम की टंकी बना शो पीस -विकास खंड चोलापुर के अंतर्गत पहाड़पुर एकल ग्राम जल निगम की टंकी पिछले 6 महीनों से बंद चल रही है।ग्रामीणों ने बताया इसकी कई बार विभाग को शिकायत की गई पर अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। इस जल निगम की टंकी से गांव के लगभग दो सौ से अधिक घरों में पानी की सप्लाई की जाती है। सप्लाई बंद होने से महिलाओं बच्चो को घरेलू कामकाज में खासी मशक्कत करनी पड़ रही है।

सपा कार्यकर्ताओं के विरोध का अलग अंदाज-सीरगोवर्धनपुर की सीवर लाइन धवस्त होने के बाद सीवर ओवरफ्लो की समस्या बनी हुई है। ऐसे में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने बुधवार को सीरगेट पर अलग अंदाज में विरोध प्रदर्शन किया और सीवर के पानी से नहाकर विरोध दर्ज कराया। यह प्रदर्शन इस समय चर्चा का विषय बना हुआ है।

पढ़िए
सपा नेता ने सीवर के पानी से किया स्नान

आक्रोशित ग्रामीणों ने रोका एनएचआई का काम- चोलापुर क्षेत्र के महमूदपुर ग्राम में नेशनल हाईवे का कार्य चल रहा है, जिसपर लिंक मार्ग जो दानगंज बाज़ार से होते हुए नियार बाज़ार की तरफ निकल जाता है। बुधवार को उस मार्ग को बंद करने के आरोप में सैकड़ों ग्रामीण ने धरना प्रदर्शन करते हुए एनएचआई के कार्य को रोक दिया।

हर गुरुवार दोपहर 12 बजे पढ़िये , रहस्यमयी और अद्भुत जानकारियाँ

कोरोना समाचार– मुख्य चिकित्साधिकारी के अनुसार आज 7 अक्टूबर को कोरोना के 134 पॉजिटिव मरीज मिले हैं,, 244 मरीज स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किए गए,, 2 मरीज की मौत भी हुई है
वाराणसी में कुल कोरोना मरीजों की संख्या 14449 मरीज हो गया है,कोरोना संक्रमण को हराकर 12847 लोग स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं।

बिहार चुनाव

जीतन राम मांझी के पार्टी में बगावत – बिहार में विधानसभा चुनाव को लेकर जारी नामांकन और सीटों के बंटवारे के बीच सियासी दलों के नेताओं की आवाजाही का भी सिलसिला जारी है. बुधवार को पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी की पार्टी हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष ने अपनी पार्टी और पद दोनों से इस्तीफा दे दिया है. मांझी की पार्टी के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष (जिन्होंने इस्तीफा दिया है) का नाम धीरेंद्र कुमार मुन्ना है. उन्होंने टिकट न मिलने से नाराज होकर यह कदम उठाया है पार्टी छोड़ने वाले धीरेंद्र कुमार मुन्ना ने इसके साथ ही बिहार के नवादा सीट से निर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है. दरअसल, धीरेंद्र कुमार मुन्ना इस बार हम पार्टी से नवादा के लिए टिकट चाहते थे, लेकिन ऐसा नहीं हो सका।

 

सोने की कीमतों में गिरावट — एचडीएफसी सिक्योरिटीज के मुताबिक, दिल्ली में 99.9 फीसदी शुद्धता वाले सोने के दाम 694 रुपये गिरकर 51,215 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गए है. इसके पिछले सत्र यानी मंगलवार को कारोबार के अंत में सोना 51,909 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!