
मुंबई पुलिस का टीवी चैनल पर टीआरपी में हेरफेर का आरोप
@ बनारस / इन्नोवेस्ट डेस्क / 8 oct
टेलीविजन रेटिंग प्वाइंट ( टीआरपी ) में हेरफेर के आरोप में मुंबई पुलिस की डिटेक्शन क्राइम ब्रांच ने टीआरपी रैकेट का खुलासा कर दो मराठी चैनल के मालिकों को गिरफ्तार किया है। साथ ही एक अन्य टीवी चैनल भी टीआरपी के हेरफेर में शामिल है। इसके लिए जिम्मेदार व्यक्तियों को भी गिरफ्तार किया जाएगा, चाहे कोई निदेशक हो, प्रमोटर हो या अन्य कोई कर्मचारी हो। इन चैनलों के बैंक खातों की भी जांच की जा रही है और टीआरपी रैकेट के लिए जिम्मेदार लोगों को तलब किया जा रहा है। ये बातें आज मुंबई के पुलिस आयुक्त परम बीर सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया। इस प्रेस के बाद टीवी की दुनिया में संग्राम छेड़ दिया है दरअसल TRP से चैनल को मिलने वाले विज्ञापन के रेट को तय किया जाता है अर्थात TRP ज्यादा तो दाम ज्यादा। इस समय दो चैनलों का झगड़ा चर्चा का विषय बना हैं।
ओमप्रकाश राजभर के खिलाफ जमकर नारेबाजी व प्रदर्शन
@ बनारस / इन्नोवेस्ट डेस्क / 8 oct
अखिल भारतीय क्षत्रिय कल्याण के कार्यकर्ताओं ने आज जिला मुख्यालय पर भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर के खिलाफ जमकर नारेबाजी व प्रदर्शन किया। अखिल भारतीय क्षत्रिय कल्याण के पवन रघुवंशी के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने, भारतीय समाज पार्टी के मऊ जिलाध्यक्ष द्वारा, मुख्य मंत्री योगी आदित्यनाथ के बारे में की गई अमर्यादित टिप्पणी एवं क्षत्रिय समाज के बारे में दिये गए आपत्तिजनक बयान तथा क्षत्रिय समाज के बहन बेटियों के खिलाफ किये गए अभद्र टिप्पणी करने के विरोध में ओमप्रकाश राजभर के खिलाफ एक पत्रक सक्षम अधिकारी को प्रेषित किया तथा चुनाव आयोग से भारतीय समाज पार्टी के पंजीकरण को निरस्त करने की मांग की।
3 संक्रमितों की मौत अब तक 13037 हुए स्वस्थ
@ बनारस / इन्नोवेस्ट डेस्क / 8 oct
वाराणसी में आज 8 अक्टूबर को अभी तक कोरोना के 116 पॉजिटिव मरीज मिले हैं। जबकि कुल कोरोना मरीजों की संख्या 14565 मरीज हो गया है,कोरोना संक्रमण से 13037 लोग स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं, एक्टिव मरीज की संख्या 1291 है कोरोना के कारण अब तक 237 मरीजो की मौत हो चुकी है।
लालपुर के पांडेयपुर इलाके में ऊचक्कागिरी ,पुलिस सक्रिय
@ बनारस / इन्नोवेस्ट डेस्क / 8 oct
एक बार फिर शहर में उच्चकों ने अपनी कारगुस्तानी सामने आया है मामला पांडेयपुर के लालपुर से जुड़ा है जहाँ पीड़ित महिला अपने घर मढ़वां से पांडेयपुर जाने के लिए थ्री व्हीलर से निकली जहाँ एक बार फिर महिला ने थ्री व्हीलर से मायके मैदागिन के जाना चाहती थी लेकिन थ्री व्हीलर पर बैठी महिला द्वारा झोला से पर्स गायब होने पर परेशान हो गयी महिला अपने पास 90000 रुपए होने की बात बताई है। ख़ास यह है कि महिला बताने में असमर्थ रही कि पैसे का पर्स कहाँ गिरा। पांडेयपुर पुलिस मामले की जांच शुरू किया है।
सिटी क्राइम – क्या हैं गंगा में CNG बोट चलाने योजना और हेलमेट पुलिस के लिए आफत
शहर की पांच बजे तक की खबरें
इन्हें भी जानिये में – जानिये किस जीव पास एक से ज्यादा यानि 32 दिमाग है ….
दिमाग तो एक ही होता है 32 दिमाग किसके पास
खबरें फटाफट में – बिहार चुनाव संग देश और बनारस की खबरें ……
खबरें फटाफट- बनारस व देश की खबरें अलग अंदाज में