
मजदूर पर चलायी गयी तीन राउंड गोली , एक के नामदज
सिटी क्राइम / इन्नोवेस्ट डेस्क / 9 oct
वाराणसी सिगरा थाना क्षेत्र के रघुवर कॉलोनी में गुरुवार की रात पवन अग्रवाल के यहा पी ओ पी काम कर रहे दो मजदूर के ऊपर लक्ष्य कर तीन राऊंड फायरिंग की गई। फायरिंग एक मजदूर के दाहिने जांघ मे गोली लगी । घायल मजदूर शुभम राजभर दीपक राजभर आजमगड़ के रहने वाले है। बताया जा रहा है कि गुरुवार की रात्रि एक मोटरसाइकिल सवार दो युवक आये उनकी तरफ लक्ष्य कर फायरिंग की एक गोली दीपक के सर के ऊपर से निकल गई दूसरी गोली शुभम के जांघ मे जा लगी। गोली लगने पर शुभम के चीख पुकार सुन बदमाश मोटरसाइकिल स्टार्ट कर भाग निकले , घायल को शिव प्रसाद गुप्त अस्पताल भेजा गया । घर का मालिक धागा कारोबारी के अनुसार, काम करने वाले एक कारीगर ने गड़बड़ी पर उसे डांटा था।आशंका है कि इसी रंजिश में उसने फायरिंग की है। प्रकरण को लेकर एक के खिलाफ सिगरा थाने में नामजद मुकदमा दर्ज किया गया है।फायरिंग में शुभम के दाएं घुटने में तो दीपक की बायीं आंख के पास छिला गया है। देर रात दोनों को बीएचयू ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया गया।
प्रोफेसर पर अपहरण कर दुराचार का मामला
सिटी क्राइम / इन्नोवेस्ट डेस्क / 9 oct
मंडुवाडीह थाना क्षेत्र की एक युवती ने लंका थाने पर तहरीर देकर पटना के एक प्रोफेसर धर्मेंद्र सिंह के खिलाफ अपहरण, दुराचार, मारपीट और जान से मारने की धमकी देने का मुकदमा दर्ज कराया है। जानकारी के अनुसार घर से 2016 में शिकायतकर्ता लड़की नाराज होकर सिंहद्वार के पास ही बैठकर रो रही थी। तभी वहां प्रोफेसर धर्मेंद्र सिंह आये और दिलासा देते हुए साथ ही बेटी के समान बताते हुए अपने घर पटना के पाटलीपुत्र कॉलोनी स्थित घर लेकर गये। जहाँ उसके साथ जोर जबरदस्ती कर शारीरिक शोषण किया जाने लगा । इसका विरोध करने पर पिटाई का सामना करना पड़ता था । मौका पाकर वहां से भागकर घर पहुंची और परिजनों को आपबीती सुनाई । जिसके बाद परिजनों के साथ मंडुवाडीह थाने फिर लंका थाने पहुंची जहाँ गुरुवार को लंका थाने में मुकदमा दर्ज हुआ ।
महंथ का विवादित पत्र , साजिश की आशंका
सिटी क्राइम / इन्नोवेस्ट डेस्क / 9 oct
वाराणसी के संकट मोचन मंदिर के महंथ के नाम से देश के बड़े धार्मिक स्थलों की विवादित पत्र भेजने का मामला सामने आया है , इस पत्र में दिल्ली के अक्षरधाम मंदिर के बारे में आपत्तिजनक बातें लिखी है। ये पत्र देशभर के धार्मिक संस्थानों और प्रमुख मंदिरों को भेजा गया है , इस बात की जानकारी पत्र के वापस आने पर हुआ , संकट मोचन मन्दिर के महंत विश्वम्भर नाथ मिश्र ने लंका थाने में शिकायत दर्ज कराया हैं। संकट मोचन मंदिर के महंत प्रो विश्वंभरनाथ मिश्र के अनुसार महंत संकट मोचन मंदिर के नाम से देश के धार्मिक संस्थानों को आपत्तिजनक अंतर्देशीय पत्र भेजा जा रहा है। पिछले आठ दिनों से सैकड़ों अंतर्देशीय पत्र उनके पास वापस लौटकर आने पर मामले सामने आया । पत्रों पर प्रेषक के स्थान पर महंत संकट मोचन मंदिर का नाम है।
इन्हें भी पढ़िए –
बिहार चुनाव स्पेशल संग शहर की जानकारियां हर दिन सुबह 7 बजे
दबंगों ने महिलाओं को पीटा, मुकदमा दर्ज
सिटी क्राइम / इन्नोवेस्ट डेस्क / 9 oct
फूलपुर थाना क्षेत्र के दबेथुआ गांव में बीते बुधवार को पूर्वाह्न जमीन संबंधी विबाद को लेकर दबंगो द्वारा घर में घुस कर महिलाओं की पिटाई करने के आरोप में पीड़िता मंजू मिश्रा की तहरीर पर चार नामजद आरोपियों के खिलाफ फूलपुर थाने में घर घुस कर मारपीट,गाली गलौज तथा जान से मारने की धमकी दिए जाने के आरोप में पुलिस ने मकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दिया है। जानकारी के अनुसार दबेथुआ गांव निवासी राधेश्याम मिश्रा अपने नए मकान का निर्माण करवा रहे है। इसी दौरान गांव के ही कुछ दबंग लोग उनके घर के सामने उनकी निजी भूमि पर जबरन कब्जे का प्रयास करने लगे।जब घर की महिलाएं मंजू मिश्रा,उर्मिला मिश्रा तथा पुत्री अवंतिका मिश्रा ने विरोध किया तो दबंग गाली गलौज तथा जान से मारने की धमकी देते हुए मारपीट किया।