डीएम आवास जा रहे कांग्रेसियों को पुलिस ने रोका

डीएम आवास जा रहे कांग्रेसियों को पुलिस ने रोका


कांग्रेसी कार्यकर्ताओं के जमानत प्रकरण में डीएम आवास जा रहे कांग्रेसियों को पुलिस ने रोका

@बnaras/इन्नोवस्त/9अक्टूबर

बीते दिनों केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के वाराणसी दौरे के दौरान कांग्रेसी कार्यकर्ताओं द्वारा काले झंडे दिखाने के मामले में गिरफ्तार कांग्रेसियों की जमानत होने के बावजूद उनकी रिहाई ना किए जाने का मामला तूल पकड़ता ही जा रहा है। इन सब के बीच आज शुक्रवार को डीएम आवास जा रहे कांग्रेसी कार्यकर्ताओं को पुलिस ने जेएचवी माल के समीप रोक लिया इस दौरान कार्यकर्ता एसीएम चतुर्थ पर कानून का पालन ना करने का आरोप लगाते हुए डीएम से मिलने की जिद पर अडे रहे।आपको बताते चले कि उक्त मामले में गुरुवार को कांग्रेसी कार्यकर्ताओं को जमानत मिलने के बाद भी रिहाई ना मिलने के कारण अधिवक्ता व एसीएम चतुर्थ आमने सामने आ गए जिसके बाद अधिवक्ताओं ने एसीएम चतुर्थ शुभांगी शुक्ला के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी । अधिवक्ताओं का कहना था कि एसीएम चतुर्थ किसी दबाव में आकर सभी प्रक्रिया पूरी होने के बावजूद परवाने पर हस्ताक्षर नहीं कर रही ।वहीं एसीएम चतुर्थ का कहना है कि एक व्यक्ति का जमानत बांड निर्धारित राशि से कम है व अन्य लोगो के जमानतदारों की रिपोर्ट थाने से नहीं आई है इसलिए आगे की कारवाई रोकी गई है।एसीएम चतुर्थ के अनुसार अधिवक्ताओं व कांग्रेस कार्यकर्ताओं की ओर से नारेबाजी करने के साथ ही उन्हें धमकी दी गई,माहौल खराब करने की कोशिश की गई जिसके बाद कैंट थाने में 20 वकीलों व कई कांग्रेसियों के खिलाफ महामारी अधिनियम ,धमकी,माहौल बिगाड़ने के आरोप में मुकदमा दर्ज करा दिया गया।

दोपहर 12 बजे तक की शहर की आपराधिक बड़ी घटनाएं

शहर की रात आठ बजे तक की खास खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!