
शहर में आइपीएल में सट्टेबाजी जोरो पर , लंका के बाद सिगरा में टारगेट
सिटी क्राइम / इन्नोवेस्ट डेस्क / 9 oct
आइपीएल का क्रेज सिर्फ क्रिकेट में रूचि रखने वालों में होती है ये कहना पूरी तरह से बेईमानी ही होगी सच तो यह है कि खेल भावना से खेल देखने वालों से कई गुना ज्यादा सट्टा खेलने वालों की तादाद है। दरअसल आईपीएल जुआड़ियों के लिए एक सुनहरा मौका लेकर आता है और इस खेल भावना को दरकिनार करते हुए सटोरिये लाल पीला नीला रंगों से अपने को सराबोर करते है और पुलिस को अंगूठा दिखाने में कोई कोर कसर नहीं रखते। बीती रात पुलिस ने सिगरा स्थित डिडवानिया अपार्टमेंट के छठवें मंजिल पर फ्लैट नम्बर-604 से दर्जनों को गिरफ्तार किया जिन पर आरोप है आईपीएल में सट्टेबाजी का । सूत्रों के मुताबिक पुलिस कार्यवाही के दौरान मौके पर लाखों रुपए, जरुरी इलेक्ट्रनिक गैजेट्स संग कई मोबाइल फोन मिली है । बताया जा रहा है कि क्राइम ब्रान्च और सिगरा पुलिस द्वारा मैच के दौरान महमूरगंज के एक अपार्टमेंट में दबिश दिया गया था जहाँ आईपीएल पर सट्टेबाजी खेल रहे कई पकड़े गए । सच तो यह हैं कि यदि सही पुलिसिंग की जाय तो इस आधुनिक जुआ में शहर के कई सफ़ेद चहरे वालों की काली सूरत भी सामने आने को रोका नहीं जा सकता है। गुरुवार को किंग्स इलेवन पंजाब और हैदराबाद के बीच होने वाले मैच चल रहा था।
हाल जानिए वाराणसी पुलिस के प्रेस कांफ्रेंस का ( खुलासा / गुड वर्क )
सिटी क्राइम / इन्नोवेस्ट डेस्क / 9 oct
आये दिन थानों पर सी ओ , एस पी सिटी और एसएसपी प्रेस कांफ्रेंस करते रहते है जिसमें पत्रकार को आमंत्रित करके अपनी बात रखती है आमतौर पर इसे खुलासा या गुड वर्क का नाम मिला है। जो भी हो लेकिन इन खुलासो पर गौर किया जाय तो इसमें सर पीटने के अलावा कुछ नहीं दिखेगा। अब चाहे वहां पहुंची भीड़ की हो या फिर खुद पुलिस की । प्रेस के दौरान एक जानकारी का पर्चा दिया जाता है जिसपर पूरा विवरण होता है यानि पुलिस की मरदई ….. सबसे मजेदार होता है पुलिस द्वारा बताया गया गिरफ्तारी के समय, तरीका और उपाय का … ऐसी ही एक जानकारी आज अवैध गाँजा बमादगी से जुड़ा था जिसमें 12 किलो 800 ग्राम व बिक्री के 270 रुपये नगद व 2 की गिरफ्तारी का दिया गया।
पढ़िए , पुलिस द्वारा जारी किया सूचना पपत्र को
बरामदगी अवैध गाँजा 12 किलो 800 ग्राम व बिक्री के 270 रुपये नगद व गिरफ्तार 2 नफर अभियुक्तगण अन्तर्गत धारा 8/20 N.DPS Act थाना रोहनिया जनपद-वाराणसी ।
श्रीमान् वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक वाराणसी व श्रीमान् पुलिस अधीक्षक ग्रामीण महोदय जनपद वाराणसी के द्वारा चलाये जा रहे संदिग्ध वाहन व संदिग्ध व्यक्तियों की चेंकिग अभियान व श्रीमान् क्षेत्राधिकारी सदर महोदय के नेतृत्व में दिनांक 8.10.2020 को प्रभारी निरीक्षक परशुराम त्रिपाठी मय हमराहीयान के बिनावर तलाश वाँछित/वारण्टी व देख-भाल क्षेत्र में मामूर होकर बच्छाँव बाजार में मौजूद थे कि अपराध एवं अपराधियों के सम्बन्ध में बाजार में मौजूद रहकर बात-चीत कर रहे थे कि ग्राम औढ़े की तरफ सड़क पक्की पकड़ कर दो व्यक्ति संदिग्धता अवस्था में दो बड़े बड़े थैले हाथ में लटकाये हुए बच्छाँव बाजार में आये, पुलिस वाले बाजार स्थित दुकानो की आड़ लेकर आने वाले व्यक्तियो का पास आने का इंतजार करने लगे जैसे ही दोनो हम लोगों के पास पहूँचे कि एका-एक हम लोग घेर कर दोनों को पकड़ लिया गया, पकड़े गये व्यक्तियों का नाम- अशोक जायसवाल व आफताब उर्फ टिंगूर बाताया,जिनसे सहमे-सहमे बाजार में आने का कारण पूछा गया तो बताये कि साहब हम लोगो के पास गाँजा है पकड़े जाने के डर से हम लोग बाजार में सहमे- सहमे आ रहे थे इन मालो में से अभी हम लोगों ने चार – छः पुड़िया ही बेचें है चूकि उपरोक्त बरामदगी की जामा तलाशी नियमानुसार किसी मजिस्ट्रेट/राजपत्रित अधिकारी द्वारा कराये जाने का प्रावधान है अस्तु श्रीमान् क्षेत्राधिकारी महोदय सदर को जरिये दूरभाष वस्तु स्थिति से अवगत कराया गया । श्रीमान् क्षेत्राधिकारी महोदय का इंतजार करते हुए बाजार से जनता के गवाहन फराहम करने का प्रयास किया गया लेकिन भलाई- बुराई के डर से कोई गवाह-गवाही देने को तैयार नही है, कुछ ही समय पश्चात श्रीमान क्षेत्राधिकारी महोदय डा0 राकेश कुमार मिश्र उपस्थित आये जिनके समक्ष जामा तलाशी पहले पकड़े गये व्यक्ति अशोक जायसवाल की ली गई तो दाहिने हाथ में पकड़े थैला वरंग लाल व हरा जिसमें तीन अदद अलग- अलग पारदर्शी प्लास्टिक में खुला गाँजा व एक अदद पारदर्शी प्लास्टिक में कागज की पुड़िया ( 245 पुड़िया ) व एक अदद इलेक्ट्रानिक तराजू,एक अदद कैची व एक बन्डल पैकिंग पन्नी बरामद हुआ, पारदर्शी प्लास्टिक में से निकालकर रखी वस्तु को सूघा गया तो गाँजे जैसी गंध आ रही है तथा पहने पैन्ट के दाहिने जेब से गाँजा विक्री के 140 रुपये नगद मिले तथा एक अदद मोवाइल सैमसंग की पैड पुराना इस्तेमाली वरंग सफेद मिला तथा दुसरे व्यक्ति आफताब उर्फ टिंगूर उपरोक्त की जामा तलाशी ली गई तो दाहिने हाथ में पकड़े एक लाल व हरे रंग के थैले में तीन प्लास्टिक पारदर्शी में खुला गाँजा व दो अदद पारदर्शी प्लास्टिक में पन्नी की पुड़िया क्रमशः 200 अदद पुड़िया व 66 पुड़िया तथा एक अदद कैची, व एक बन्डल पैकिंग पन्नी,तथा पहने हुए पैन्ट के दाहिने जेब से गाँजा विक्री के 130 रुपये नगद बरामद हुआ । जिसे मौके पर खोलकर सूघा गया तो गाजा जैसी गंध आ रही है । बरामदगा गाँजे के सम्बन्ध में कागजात तलब किये गये तो दिखाने से कासिर रहे । बरामद सुदा गाँजे को बरामदा तराजू से तौला गया तो पहले व्यक्ति के बरामद गाँजे का कुल वजन 6 किलो 450 ग्राम जिसमें से नमूना हेतु 50 ग्राम निकालकर एक पारदर्शी पालीथीन में रखकर सफेद कपड़े में लपेटकर,सीलकर सर्व मुहर किया गया तथा शेष माल को बरामद सुदा थैले में ही रखकर सील सर्व मुहर कर नमूना मुहर तैयार किया गया तथा दूसरे व्यक्ति से बरामद गाँजे का तौल इलेक्ट्रानिक तराजू में किया गया तो गाँजे का कुल वजन 6 किलो 350 ग्राम है जिसमें से नमूना हेतु 50 ग्राम निकाल कर एक पारदर्शी पालीथीन में रखकर सफेद कपड़े में लपेटकर सीलकर सर्वमुहर किया गया तथा शेष माल गाँजा,व एक अदद कैची तथा एक बन्डल पैकिंग पन्नी को उसी थैले में रखकर, सीलकर सर्वमुहर कर नमूना मोहर तैयार किया गया तथा गाँजा विक्री के पैसे व एक अदद मोबाइल अभियुक्त वार अलग- अलग पारदर्शी डिब्बे में रखकर सीलसर्व मुहर कर नमूना मुहर तैयार किया गया । तत्पश्चात अभियुक्त गणो द्वारा अपने-अपने द्वारा किये गये जुर्म की गलती मानते हुए बताये कि साहब हम लोग यह माल अशोक जायसवाल राजातालाब के यहाँ से लेकर बेचते है तत्पश्चात पकड़े गये व्यक्तियो को इनके जुर्म धारा 8/20 N.D.PS Act से अवगत कराते हुए समय करीब 20:45 PM बजे हिरासत पुलिस में लिया गया । गिरफ्तारी के समय NDPS Act की धारा 50 व माननीय सर्वोच्च न्यायालय व मानवाधिकार आयोग के आदेशो/निर्देशो का अक्षरशः पालन किया गया । जिसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 0412/2020 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट व मु0अ0सं0 0413/2020 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत हुआ ।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम :-
1- अशोक जायसवाल पुत्र मुन्नूलाल जायसवाल निवासी ग्राम बरेव थाना अदलहाट जनपद मिर्जापुर, उम्र करीब 46 वर्ष
2- आफताब उर्फ टिंगूर पुत्र उमर निवासी ग्राम रानीबाजार,राजातालाब थाना रोहनिया जनपद वाराणसी, उम्र करीब 37 वर्ष
बरामदगी का विवरण
1 – 12 किलो 800 ग्राम अवैध नाजायज गाँजा ,
2 – बिक्री के 140/-रु0 व जामा तलाशी का 130/-रु0 व मोबाइल की-पैड सैमसंग
इन्हें भी पढ़िए –
डीएम आवास जा रहे कांग्रेसियों को पुलिस ने रोका
दोपहर 12 बजे तक की शहर की आपराधिक बड़ी घटनाएं
बिहार चुनाव स्पेशल संग शहर की जानकारियां हर दिन सुबह 7 बजे
दिमाग तो एक ही होता है 32 दिमाग किसके पास