@बnaras में  9 अक्टूबर की रात 8 baje तक की बड़ी खबरें

@बnaras में 9 अक्टूबर की रात 8 baje तक की बड़ी खबरें

 

विश्व डाक दिवस के अवसर पर इंटरनेशनल बिजनेस सेंटर से आरंभ हुई बुकिंग
@बnaras /इन्नोवेस्ट डेस्क / 9अक्टूबर


एक जिला एक उत्पाद के तहत स्थानीय उत्पादों के विश्वव्यापी व्यापार को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से आज विश्व डाक दिवस के अवसर पर पीएम के संसदीय क्षेत्र वाराणसी के कैंट स्थित डाकघर से इंटरनेशनल बिजनेस सेंटर कि शुरुआत की गई।जिसके बाद यह सेंटर नान-मेट्रो शहरों में स्थापित पहला सेंटर बन गया । इस क्रम में आज वाराणसी परिक्षेत्र के पोस्टमास्टर जनरल कृष्ण कुमार यादव ने विदेशों के लिए बुकिंग आरंभ कर इस नए बिजनेस सेंटर का शुभारंभ किया।इस दौरान श्री यादव ने बताया कि वाराणसी को एक पायलट शहर के रूप में चुना गया है जिसके तहत जनपद के निर्यात को बढ़ावा देने के लिए जल्द ही निर्यात केंद्र की स्थापना की जाएगी ।इस क्रम में आज विभिन्न स्थानीय निर्यातकों ने विदेशों में 7 देशों- संयुक्त राज्य अमेरिका, जापान, थाईलैंड, इंडोनेशिया, सिंगापुर, यूनाइटेड किंगडम और ऑस्ट्रेलिया के लिए बनारसी साड़ी व अन्य सिल्क उत्पाद बुक किया गया।साथ ही यह भी बताया कि आने वाले दिनों में अंतर्राष्ट्रीय व्यवसाय केंद्र की गतिविधियों को और विस्तार दिया जाएगा। इसके तहत डाक विभाग ‘एक जिला एक उत्पाद‘ के उत्पादों के लिए एक लाॅजिस्टिक पार्टनर की भूमिका निभाएगा। इस सेंटर में बीएनपीएल ग्राहकों के बल्क आर्डरस के लिए फ्री पिक-अप की सुविधा भी उपलब्ध कराई जाएगी। अन्य रिटेल काॅमर्स के लिए भी पिक-अप सुविधा सहूलियत अनुसार उपलब्ध कराई जाएगी।जिससे जनपद के साड़ी कारोबारी समेत भदोही जनपद के कालीन कारोबारियों के लिए भी सुविधाएं उपलब्ध हो जाएंगी।इस अवसर पर प्रवर अधीक्षक डाकघर, वाराणसी पूर्वी मंडल श्री सुमित कुमार गट्ट, सहायक निदेशक श्री प्रवीन प्रसून, श्री शम्भु राय, पोस्टमास्टर, कैंट प्रधान डाकघर श्री रमाशंकर वर्मा सहित तमाम अधिकारी मौजूद रहे।

 

 

पढ़िए –

सट्टेबाजी – किंग्स इलेवन पंजाब और हैदराबाद के मैच में पुलिस का छापा , कई हिरासत में

डीएम आवास जा रहे कांग्रेसियों को पुलिस ने रोका

दोपहर 12 बजे तक की शहर की आपराधिक बड़ी घटनाएं

बिहार चुनाव स्पेशल संग शहर की जानकारियां हर दिन सुबह 7 बजे

 

 

 

 

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!